अगर आपको सोलो ट्रैवलिंग का है शौक तो ये टिप्स बनाएगी आपकी ट्रिप और भी खास

आजकल की तनाव भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग अकेले ही भ्रमण पर निकल जाते हैं. सोलो ट्रैवलिंग एक नया ट्रेंड बन गया है

अगर आपको सोलो ट्रैवलिंग का है शौक तो ये टिप्स बनाएगी आपकी ट्रिप और भी खास

एक जमाना था जब लोग अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए ट्रिप प्लान किया करते थे पर आजकल की तनाव भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग अकेले ही भ्रमण पर निकल जाते हैं. दरअसल वे अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेकर अपने जीवन में थोड़ी शान्ति चाहते हैं इसलिए सोलो ट्रैवलिंग एक नया ट्रेंड बन गया है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जो आपकी सोलो ट्रिप को बनाएगी और भी खास :-

1.अपनी ट्रिप की प्लानिंग ध्यानपूर्वक करें. जिस भी माध्यम से आप ट्रैवल करना चाहते हैं, उसकी टिकट्स पहले से ही बुक कर लीजिए. साथ ही होटल की बुकिंग भी ऑनलाइन करना फायदेमंद सिद्ध होगा. इससे आपको अंतिम समय पर किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

2.अपनी ट्रिप इस हिसाब से प्लान करें कि आप अपनी डेस्टिनेशन पर रात के समय न पहुंचे ताकि आपको नई जगह पर अनजान ना महसूस हो.

3.जिस जगह को आपने अपनी छुट्टियों के लिए चुना है,उसे अच्छे से एक्स्प्लोर करें. स्थानीय लोगों से जी भर कर सवाल पूछें और उस जगह के बारे में अच्छे से जानकारी बटोरें.जहां आप घूम रहे हैं,वहां की जानकारी होना आवश्यक है.

4.नए लोगों से मिलें और बात करें पर ज्यादा जल्दी घुले मिले नहीं.

5.सोलो ट्रैवलिंग के लिए खुद की कंपनी एन्जॉय करना सीखें क्योंकि ट्रिप के दौरान कभी कभी अकेलापन फ्रस्ट्रेशन का कारण भी बन सकता है.

6.साथ ही ट्रिप पर निकलने से पहले अपनी सारी परेशानियां भूल जाएं और ट्रिप का पूरी तरह आनंद उठाएं.

 

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi Airport Issues Travel Advisory: भारत-पाक तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी, फ्लाइट में बदलाव और सुरक्षा जांच में लग सकता है ज्यादा समय

पाक पर एयरस्ट्राइक के बाद भारत में हाई अलर्ट, इंडिगो-स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने रद्द कीं कई उड़ानें, यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी

घरेलू विमानन कंपनियों की फ्रेश ट्रैवल एडवाइजरी जारी, 10 मई तक कुछ फ्लाइट्स रद्द

Jaisalmer School Holiday: राजस्थान के जयसलमेर में आज सभी स्कूलों की छुट्टी, पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

\