Sawan Teesra Somwar 2024: सावन का आज तीसरा सोमवार, उज्जैन, काशी विश्वनाथ मंदिर में लगी भक्तों की भीड़-Video

सावन का तीसरे सोमवार पर सभी शिव मंदिरों में भक्त दिखाई दे रहे है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की कतार लगी हुई है. मंदिरों में शिवलिंग की पूजा की जा रही है और दूध से जलाभिषेक किया जा रहा है.

Credit -pixabay

Sawan Teesra Somwar 2024: सावन का तीसरे सोमवार पर सभी शिव मंदिरों में भक्त दिखाई दे रहे है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की कतार लगी हुई है. मंदिरों में शिवलिंग की पूजा की जा रही है और दूध से जलाभिषेक किया जा रहा है.

सावन का महिना भगवान शिव से जुड़ा हुआ है, ये महिना भगवान शिव को बहुत प्यारा है. इस पूरे महीने में शिवजी की और माता पार्वती की पूजा -अर्चना की जाती है.सोमवार के दिन किया गया शिव पूजन महादेव की कृपा भक्तों के जीवन में लेकर आता है. इस दिन की पूजा में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और शिव पूजन को विशेष रूप से फलदायी माना जाता है. ये भी पढ़े :Sawan Second Somwar: सावन का दूसरा सोमवार आज, देशभर के मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी बड़ी भीड़, देखें वीडियो

देखें वीडियो :

ऐसी मान्यता है कि जो भी कोई व्यक्ति विधिवत रूप से सावन सोमवार के दिन पूजा-अर्चना करता है और भगवान शिव का अभिषेक करता है, उसके सौभाग्य में वृद्धि होती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

वैसे तो शिवजी के मंदिरों में साल भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन सावन के महीनें का माहौल कुछ और ही होता है. लोग सुबह-सुबह मंदिर पहुंचते है और पूजा अर्चना करते है.शिव जी का प्रिय महीना सावन भोलेनाथ के भक्तों के लिए बहुत खास होता है. इस पूरे माह भक्त शिव जी की भक्ति में डूबे होते हैं. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार व्रत का विशेष महत्व होता है. यह व्रत लड़कियों व महिलाओं के बीच काफी महत्त्व का है.

 

Share Now

\