Teddy Day 2021: जानें वैलेनटाइन-वीक में 'टेडी' का महत्व? कैसा और किस रंग का टेडी दे रहे हैं, अपनी प्रियतम मित्र को!
Happy Teddy Day 2021: पिछले कुछ वर्षों से युवा प्रेमी एवं प्रेमिका के बीच टेडी बियर एक अच्छा दोस्त बनकर उभरा है. प्रेमी हो या प्रेमिका अकेले रहते हैं तो एक टेडी ही है, जिसे वे साथ में लेकर सोते हैं, उससे बातें करते हैं, उससे अपना सबसे अच्छा मित्र मानती हैं, क्योंकि अकेलेपन का वही साथी होता है. इसीलिए अपने प्रिय मित्र को गिफ्ट करने के लिए टेडीबीयर से अच्छा कोई उपहार नहीं हो सकता. यही वजह है कि वैलेनटाइन वीक के चौथे दिन टेंडी-डे के रूप में सेलीब्रेट किया जाता है. इस दिन भिन्न-भिन्न कलर्स और किस्मों के टेडी बाजार में उपलब्ध हैं. अब आपको तय करना है कि जिसे आप अपनी जिंदगी का सबसे प्यारा दोस्त मानते या मानती हैं, उन्हें इस विशेष अवसर पर किस तरह का टेडी भेंट करें.
वेलेंटाइन वीक 2021 का आधा सप्ताह गुजर चुका है. गुलाब का फूल देकर प्रपोज करने के बाद चॉकलेट भी खिला चुके हैं तो अब वक्त है अपने खूबसूरत से साथी को ऐसा उपहार भेंट करने का कि बस वह आपका होकर रह जाये. अब चूंकि सारी दुनिया आज अपने प्रिय मित्र को टेडीबियर भेंट कर रहे या रही हैं तो स्वाभाविक है कि आप भी कुछ ऐसा ही करने की सोच रहे होंगे. इन दिनों बाजार तमाम रंगों, आकारों और आकृतियों वाले टेडी बीयर से पटा पड़ा है. ऐसे में यह तय कर पाना मुश्किल होता है कि आप किस तरह का टेडी बीयर लें.
आखिर टेडी ही क्यों?
वैलेंटाइन-वीक' पर 'टेडी डे' का अपना ही महत्व है. लोग इस दिवस विशेष पर अपनी प्रेमिका या प्रेमी को टेडी तो गिफ्ट करते हैं, पर कइयों को यह पता ही नहीं होता है कि वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे क्यों मनाया जाता है. आप जब किसी को टेडी गिफ्ट करते हैं तो यह यह दर्शाता है कि आप अपने पार्टनर का बहुत ध्यान रखते हैं, यह आपके प्यार का प्रतीक होता है.
ऐसे चुनें टेडी बियर
हर प्रेमी चाहता है कि उसकी पत्नी टेडी की तरह साफ्ट, सौम्य एवं सौंदर्य की प्रतिमा-सी हो. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो बस बाजार जाइये एक सुंदर सी सॉफ्ट सी गुड़िया जैसा टेडीबियर लेकर आइये और अपनी प्रियतमा को गिफ्ट करें. आपकी गर्ल फ्रेंड दाद देगी आपकी सोच की.
भावपूर्ण हो टेडी
अगर आपका प्रेमी अपने इमोशन को सबके सामने दर्शाना पसंद करता है, तो आपको लाल रंग के दिल वाला टेडीबियर खरीदना बेहतर होगा. बाजार में ऐसे बहुत सारे टेडी बियर आपको मिल जायेंगे.
कपल्स टेडी
क्या आप अपने प्रेमी के बिना एक पल भी रहने की कल्पना कर सकती हैं? शायद नहीं ना! ऐसे में आपको बाजार में ऐसे कपल्स वाले टेडीबियर मिल जायेंगे, जो एक दूसरे से जुड़े रहते हैं. ये टेडीबियर स्पष्ट रूप से आपके प्रेमी को दर्शायेंगे कि कपल्स कभी अलग नहीं हो सकते.
कलर के हिसाब से भी चुन सकते हैं टेडीबियर
लाल रंग का टेडी
लाल रंग प्यार का प्रतीक होता है. इसलिए आप जिससे बहुत प्यार करते या करती हैं, उसे लाल रंग का टेडीबियर गिफ्ट कर सकते हैं.
सफेद रंग का टेडी
सफेद रंग शांति और शालीनता का प्रतीक होता है, यह दर्शाता है कि आप लंबे समय से रिलेशन में हैं, ऐसे में आप उसे सफेद रंग का टेडीबियर गिफ्ट कर उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.
नीले रंग का टेडी
नीला रंग गहराई, स्थिरता, बुद्धिमानता और सच्चाई का प्रतीक है, यह दर्शाता है कि आपका प्यार बहुत गहरा है. ऐसे में नीले रंग का टेडी गिफ्ट कर अपने प्यार की गहराई जतला सकते हैं.
नारंगी रंग का टेडी
नारंगी रंग खुशी, आशा और नए उम्मीदों का प्रतीक माना जाता है. आप नारंगी रंग का टेडीबियर देकर जतला सकते हैं कि आप उसे हमेशा खुशहाल देखना चाहते हैं.