Surya Grahan 2020: सूर्य ग्रहण के दौरान इन 6 ग्रहों की उल्टी चाल कर सकती है आपको परेशान, जानें ग्रहण काल में किन-किन बातों का रखें विशेष ध्यान

इस वर्ष 21 जून 2020 को मिथुन राशि में अमावस्या तिथि को मृगशिरा नक्षत्र में जो सूर्य ग्रहण लगने वाला है, उस दौरान भी छह ग्रह शनि, गुरू, शुक्र, बुध एवं राहु एवं केतु वक्री अवस्था में होंगे. ज्योतिषाचार्यों का भी मानना है कि इस सूर्य ग्रहण के व्यापक प्रभाव की संभावनाओं को देखते हुए हर मनुष्य को यह जानना समझना होगा कि उन्हें किन-किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा.

सूर्य ग्रहण (Photo Credits: Pixabay)

Surya Grahan 2020: इस बार 21 जून का समय कई कारणों से विशेष माना जा रहा है. इस विश्व योगा दिवस (International Yoga Day) के दिन ही लगने वाले सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) के बारे में भी तरह-तरह की बातें सुर्खियां बन रही हैं. विशेष रूप से इस बात पर कि इस बार के इस खगोलीय घटना को कुछ ग्रह अपनी उल्टी सीधी चालों से कुछ जातकों को परेशान कर सकते हैं. हमारे ज्योतिषाचार्य श्री रवींद्र पाण्डेय की मानें तो साल के इस पहले सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) पर व्यापक रूप से विश्व व्यापी उलटफेर हो सकते हैं. विशेषकर अर्थ व्यवस्था पर इस ग्रहण का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं दिख रहा है. सूर्य ग्रहण के इस काल में ऐशियाई देश ही नहीं बल्कि युरोपीय देशों में भी काफी उलट-फेर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

श्री रवींद्र पाण्डेय ने गत वर्ष के सूर्य ग्रहण की तुलना इस सूर्य ग्रहण से करते हुए बताया कि गत वर्ष 26 दिसंबर 2019 को धनु राशि एवं मूल नक्षत्र काल में जो सूर्य ग्रहण लगा था, उस समय छह ग्रह शनि केतू, गुरू, बृहस्पति बुध एवं चंद्रमा मीन राशि में थे, और इन ग्रहों के संयोग ने पूरी दुनिया को कोरोनावायरस की महामारी में जकड़ लिया, जबकि इस वर्ष 21 जून 2020 को मिथुन राशि में अमावस्या तिथि को मृगशिरा नक्षत्र में जो सूर्य ग्रहण लगने वाला है, उस दौरान भी छह ग्रह शनि, गुरू, शुक्र, बुध एवं राहु एवं केतु वक्री अवस्था में होंगे. यह भी एक अजीब संयोग बन रहा है, इसीलिए ज्योतिष जगत की निगाहें इस सूर्य ग्रहण पर टिकी हुई हैं. चूंकि यह सूर्य ग्रहण रविवार के दिन जो वस्तुतः सूर्यदेव का दिन माना जाता है उस दिन लग रहा है, इसलिए इसके विशेष महत्व से इंकार नहीं किया जा सकता. रविवार के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण को 'चूड़ामणि ग्रहण' भी कहा जाता है. यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2020 Sutak: कब लगेगा सूर्य ग्रहण का सूतक, यहां जानें इस दौरान क्या करें और क्या नहीं, बरतें ये सावधानियां

चूंकि गत 26 दिसंबर 2019 के सूर्य ग्रहण के बाद कोरोनावायरस (Coronavirus) जैसी महामारी का व्यापक प्रभाव सारी दुनिया में देखा गया, इसलिए छह माह बाद 21 जून को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर कुछ ज्यादा सतर्क एवं सजग हैं. ज्योतिषाचार्यों का भी मानना है कि इस सूर्य ग्रहण के व्यापक प्रभाव की संभावनाओं को देखते हुए हर मनुष्य को यह जानना समझना होगा कि उन्हें किन-किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा.

ग्रहण काल में क्या करें?

ग्रहण काल में क्या न करें? 

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\