ऐसे जानिए कहीं आपके घर में या आस पास कोई प्रेत या आत्मा तो नहीं?
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

अगर आप भगवान में विश्वास करते हैं तो भूत, प्रेत और आत्मा में भी करते होंगे. हमारे आसपास जब पॉजिटिव या नेगेटिव पावर्स होते हैं तो हमें उसका अंदाजा लग जाता है. आपके घर में ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो आपको सुनाई तो देती हैं लेकिन दिखाई नहीं देती हैं. आपके घर में बहुत कुछ अजीब होता है लेकिन, आप उसे समझ नहीं पाते हैं.

सुपर नैचुरल पावर पर अध्ययन करने वाले वैज्ञानिक बताते हैं कि आत्माएं इंसानों से संपर्क करने की कोशिश करती हैं. ऐसा वो किसी संकेत के जरिए करती है जिससे आपके आस पास उनकी मौजूदगी का पता चलता है. आपके घर में कोई प्रेत या आत्मा है या नहीं ये जानने के लिए आइए हम आपको बताते हैं कुछ संकेत.

यह भी पढ़ें: इन भूतिया होटल से अचानक कमरा बदलना पड़ा इन मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स को

अगर आप किसी जगह पर अकेले हैं और आपने किसी भी तरह का परफ्यूम या डियो नहीं लगाया है उसके बाद भी आपको परफ्यूम की खुशबू आ रही है, इसका मतलब है कि आपके आसपास कोई आत्मा है.

क्या आपके घर के दरवाजे और खिड़कियां हमेशा बंद और खुलते रहते हैं तो ये किसी हवा की वजह से नहीं बल्कि किसी प्रेत या आत्मा की वजह से हो रहा है. ऐसे में सावधान हो जाएं, शायद वो आत्मा आपको कुछ कहने की कोशिश कर रही है.

अगर आपके घर में खटखटाने की, कुछ खुरचने की, किसी के गिरने की या किसी के चलने की आवाज आ रही है तो आपके आस पास कोई आत्मा है.

अचानक से अगर आपको किसी की परछाई दिखाई देती है और देखने पर गायब हो जाती है, इसका मतलब है कि वहां किसी आत्मा का वास है.

आपके घर का पालतू जानवर या कुत्ता किसी को देखकर डरने लगे या भोंकने लगे इसका मतलब है उसने किसी प्रेत या आत्मा को देख लिया है. जानवरों और कुत्तों को भूत, प्रेत दिखाई देते हैं.

अगर आपको ऐसा फील हो रहा है कि कोई आपका पीछा कर रहा है, किसी ने आपको छुआ है लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है, इसका मतलब है कि कोई आत्मा आपके पीछे है.

उपर दी गई चीजें अगर आपके साथ हो रही हैं तो आप सावधान हो जाएं. इस बारे में आप किसी सुपरनैचुरल पावर पर अध्ययन करने वाले से बात कर सकते हैं.