Surya Grahan 2020 Horoscope for all Zodiac Sign: 21 जून को लगेगा चूड़ामणि सूर्यग्रहण, जानें किस-किस राशि की खुलेगी किस्मत

ग्रहण ग्रस्त सूर्य को थोड़े समय के लिए भी नग्न आँखों से नहीं देखना चाहिए. सूर्य के अधिकतम भाग को चंद्रमा ढक ले तब भी ग्रहण ग्रस्त सूर्य को न देखें अन्यथा इससे आंखों को स्थाई नुकसान हो सकता है जिससे अंधापन हो सकता है.

सूर्य ग्रहण/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Paxabay)

Surya Grahan 2020 Horoscope for all Zodiac Sign: देश में रविवार (21 जून) को वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखाई पड़ेगा. यह ग्रहण चूड़ामणि ग्रहण होगा. जो 31 ज्येष्ठ, शक संवत 1942 को लग रहा है. भारत में देश के उत्तरी भाग के कुछ स्थानों (राजस्थान, हरियाणा तथा उताराखण्ड के हिस्सों) के संकीर्ण गलियारे में प्रात: ग्रहण की वलयाकार प्रावस्था दृश्यमान होगी जबकि देश के शेष भाग में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई देगा. ग्रहण के संकीर्ण वलय पथ में स्थित रहने वाले कुछ प्रमुख स्थान हैं – देहरादून, कुरुक्षेत्र, चमोली, जोशीमठ, सिरसा, सूरतगढ़ आदि. वलयाकार ग्रहण की अधिकतम अवस्था के समय भारत में चंद्रमा द्वारा सूर्य का आच्छादन लगभग 98.6% होगा. आंशिक ग्रहण की अधिकतम अवस्था के समय चंद्रमा द्वारा सूर्य का आच्छादन दिल्ली में लगभग 94%, गुवाहाटी में 80%, पटना में 78%, सिलचर में 75%, कोलकाता में 66%, मुंबई में 62%, बंगलोर में 37%, चेन्नै में 34%, पोर्ट ब्लेयर में 28% आदि होगा. Surya Grahan 2020 Sutak Time: कब लगेगा सूर्य ग्रहण का सूतक, जानें इस अवधि के दौरान बरतनी चाहिए कौन सी सावधानियां

चूड़ामणि ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन तब घटित होता है जब चंद्रमा पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य आ जाता है तथा ये तीनों एक ही सीध में होते हैं. वलयाकार सूर्य ग्रहण तब घटित होता है जब चंद्रमा का कोणीय व्यास सूर्य के कोणीय व्यास की अपेक्षा छोटा होता है जिसके परिणामस्वरूप चंद्रमा सूर्य को पूर्णतया ढक नहीं पाता है. फलत: चंद्रमा के चतुर्दिक सूर्य चक्रिका का छल्ला दिखाई देता है.

जानें आपकी राशि का हाल-

मेष राशि

मेष राशि वालों को इस ग्रहण से बहुत फायदा मिल सकता है. धन और सम्मान दोनों की बढ़ोतरी होगी. आपके काम में बाधा नहीं आएगी. अपना व्यवहार अच्छा बनाए रखे और नया काम करने से पहले सावधानी बरतें. सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद थोडा सा गंगाजल मुंह में डाले.

वृषभ राशि

इस राशि के लोगों को सूर्य ग्रहण भारी पड़ सकता है. ऐसे में धन और मान का नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही आर्थिक समस्या सामने आ सकती है. रिश्ते बिगड़ सकते है. इसलिए व्यवहार और वाणी दोनों को संयम में रखें.

मिथुन राशि

इन राशि वाले लोगों पर सूर्य ग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए बहुत ज्यादा सावधानी रखने के साथ ही स्वास्थ्य पर भी अधिक ध्यान देना पड़ेगा. मन को काबू में रखना बहुत जरुरी है. दुर्घटना से खुद को बचाएं.

कर्क राशि

यह सूर्य ग्रहण कर्क राशि वाले लोगों के लिए समस्या खड़ी कर सकता है. इसके नकारात्मक प्रभाव से धन की कमी, व्यापार में घाटा होगा. आर्थिंक नुकसान के अलावा हादसे का भी खतरा रहेगा. स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है.

सिंह राशि

यह सूर्य ग्रहण सिंह राशि वालों के लिए तरक्की के कई रास्ते खोल सकता है. अप्रत्याशित फायदा मिलेगा. लेकिन कोई भी निर्णय लेने से पहले सावधानी जरुर बरतें. हर चीज में संतुलन बिगड़ने नही दें. अपने संबंध को सबके साथ मधुर रखें. गाड़ी चलते समय सजग रहे.

कन्या राशि

इस राशि पर सूर्य ग्रहण का नकारात्मक असर होगा. आर्थिक नुकसान के साथ खर्चों में बढ़ोतरी होगी और चिंता बढ़ जाएगी. काम में सतर्कता नहीं बरती गई तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. बिजनेस धीमा पड़ सकता है. नई बीमारी से जूझना पड़ सकता है. दुश्मनों से सावधान रहें.

तुला राशि

तुला राशि वालों को कोई भी निर्णय सोच समझकर लेना पड़ेगा. अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है. माता-पिता से जरुर आशीर्वाद लें. अगर संतान है तो उस पर अधिक ध्यान दें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को सूर्य ग्रहण से लाभ मिलेगा. आपका समय बदल सकता है. अच्छी जॉब मिलेगी और व्यापार में भी मुनाफा होगा. परेशानियां दूर हो सकती सकती है. लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान दें. हमेशा खुद में सकारात्मकता का भाव रखे.

धनु राशि

धनु राशि वालों को यह सूर्य ग्रहण कई अच्छे मौके दे सकता है. इस दौरान लटके पड़े काम बन जाएंगे. व्यापार के सिलसिले में यात्रा फायदेमंद साबित होगा. बहुत अर्तिक लाभ मिल सकता है. हालांकि साझेदारी में सतर्कता बरतनी जरुरी है. स्वास्थ्य से लापरवाही नई समस्या उत्पन्न कर सकती है.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए बुरा वक्त कट सकता है. अच्छी नौकरी मिलेगी और नया बिज़नस शुरू करने का माहौल मिलेगा. लेकिन किसी से कर्ज नहीं लें, दुश्मनों से दूरी में ही भलाई है. खुद में नेगेटिव विचार जरा भी नहीं आने दें.

कुंभ राशि

इन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण नया संकट ला सकता है. स्वास्थ्य बिगड़ेगा और पारिवारिक संबंध बिगड़ेंगे. खर्चा बढेगा और काम में रूकावटे आएंगी. भी बाधा आ सकती है. मां और संतान पर जादा ध्यान दें. कई तरह की परेशानियां बढ़ सकती हैं.

मीन राशि

इस राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का मिलाजुला प्रभाव पड़ सकता है. नई समस्याएं चुनौती दे सकती है. जिसका डटकर मुकाबला करें. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. कोई नई प्रॉपर्टी, गाड़ी आदि लेने से परहेज करें. हालांकि मेहनत के हिसाब से फल अवश्य मिलेगा.

ध्यान रहें, ग्रहण ग्रस्त सूर्य को थोड़े समय के लिए भी नग्न आँखों से नहीं देखना चाहिए. सूर्य के अधिकतम भाग को चंद्रमा ढक ले तब भी ग्रहण ग्रस्त सूर्य को न देखें अन्यथा इससे आंखों को स्थाई नुकसान हो सकता है जिससे अंधापन हो सकता है.

Share Now

\