Shubh Vivah Muhurat 2023: खरमास, चातुर्मास और अधिमास के बावजूद इस वर्ष बन रही हैं 64 तिथियां ‘शुभ विवाह’ के लिए!

सनातन धर्म में किसी भी शुभ अथवा मांगलिक कार्यों को करने से पहले शुभ मुहूर्त निकलवाना जरूरी माना जाता है, क्योंकि मान्यता है कि बिना मुहूर्त देखे अथवा अशुभ मुहूर्त में कोई भी शुभ कार्य करने से असफलता की संभावनाएं ज्यादा रहती है. विशेषकर शुभ-विवाह के लिए अधिकांश लोग शुभ मुहूर्त के अनुरूप ही विवाह आयोजित करवाना पसंद करते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सनातन धर्म में किसी भी शुभ अथवा मांगलिक कार्यों को करने से पहले शुभ मुहूर्त निकलवाना जरूरी माना जाता है, क्योंकि मान्यता है कि बिना मुहूर्त देखे अथवा अशुभ मुहूर्त में कोई भी शुभ कार्य करने से असफलता की संभावनाएं ज्यादा रहती है. विशेषकर शुभ-विवाह के लिए अधिकांश लोग शुभ मुहूर्त के अनुरूप ही विवाह आयोजित करवाना पसंद करते हैं. गौरतलब है कि साल 2023 में दो विभिन्न खरमास (01 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 तथा 15 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक), चातुर्मास (देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक) एवं अधिक मास (29 दिन) जैसे योग भी निर्मित हो रहे हैं, जिसमें हिंदू समुदाय में विवाह नहीं किये जाते हैं, लेकिन शुभ ग्रहों एवं नक्षत्रों की चाल के कारण इस वर्ष जो 64 शुभ मुहूर्तों वाली तिथियां निकली हैं, शादी-ब्याह के लिए, इसे एक शुभ संकेत माना जा रहा है. आइये जानें विभिन्न पंचांगों के अनुरूप ये कौन-कौन सी 64 शुभ तिथियां निकली हैं.

साल 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त

जनवरी 2023- 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30, 31

फरवरी 2023- 6, 7, 8, 9 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22 23, 28

मार्च 2023- 1, 5,6, 9,11, 13

मई 2023- 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30

जून 2023- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, 27

नवंबर 2023- 23, 24, 27, 28, 29

दिसंबर 2023- 5, 6, 7 8, 9, 11, 15

इस तरह विभिन्न पंचांगों के अनुसार जनवरी 2023 में कुल 9 दिन, फरवरी 2023 में 13 दिन, मार्च 2023 में 6 दिन, मई 2023 में 13 दिन, जून में 11 दिन, नवंबर 2023 में 5 दिन और दिसंबर में कुल 7 दिन शुभ विवाह के योग्य तिथियां निकली हैं. इस तरह कुल 64 दिन हिंदू घरों में शहनाइयां बजेंगी.

विशेषः इस वर्ष दो खरमास, चातुर्मास एवं अधिमास के अलावा अप्रैल माह में भी विवाह की तिथियां नहीं निकली हैं, ज्योतिषियों के अनुसार इस माह में गुरु तारा अस्त रहेगा, इसलिए अप्रैल 2023 से 5 मई 2023 तक कोई विवाह नहीं होंगे.

Share Now

\