इन आसान तरीकों से बढ़ाएं उत्तेजना, होगी चरम सुख की प्राप्ति

अगर आप अपनी रोजाना की सेक्स लाइफ से बोर हो चुके हैं तो इसमें रोमांस का नया तड़का लगाइए. सेक्स से पहले कुछ नया ट्राई करें. इससे अपकी बोरिंग सेक्स लाइफ नया जोश आजाएगा. पुरुष और महिला शारीरिक रूप से एक-दूसरे के साथ जुड़ते हैं. सेक्स से दोनों के बीच इमोशनल अटैचमेंट भी बढ़ता है. एक महिला और पुरुष अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट नहीं होते हैं तो इसका असर पर्सनल लाइफ के साथ परिवार पर भी पड़ता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अगर आप अपनी रोजाना की सेक्स लाइफ से बोर हो चुके हैं तो इसमें रोमांस का नया तड़का लगाइए. सेक्स से पहले कुछ नया ट्राई करें. इससे अपकी बोरिंग सेक्स लाइफ नया जोश आजाएगा. पुरुष और महिला शारीरिक रूप से एक-दूसरे के साथ जुड़ते हैं. सेक्स से दोनों के बीच इमोशनल अटैचमेंट भी बढ़ता है. एक महिला और पुरुष अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट नहीं होते हैं तो इसका असर पर्सनल लाइफ के साथ परिवार पर भी पड़ता है. अक्सर सेक्स में संतुष्टि न मिलने से शादीशुदा जिंदगी खराब हो जाती है. या यह कह सकते हैं कि उन्हें खोखला बनाती है. क्या कारण है कि सेक्स के दौरान चरम सुख (Orgasm) तक पहुंचना कई बार मुश्किल होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप चरम सुख तक बड़ी ही आसानी से पहुंच जाएंगे.

सेक्सी लॉन्जरी: सिडक्टिव लॉन्जरी पहनकर महिलाएं अपने पुरुष पार्टनर को सेक्स के लिए उत्तेजित करें. आपको इस अवतार में देखकर आपके पार्टनर की भी नियत खराब हो जाएगी. अगर उनका सेक्स का मूड नहीं भी होगा तो भी वो सेक्स के लिए उत्तेजित हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ओरल सेक्स के दौरान सुरक्षा का रखें खास ख्याल, वरना हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

आइने के सामने अपने एक्शन को देखें: आइने के सामने खड़े होकर अपने पार्टनर को सिड्यूज करें और अपने एक्शन को देखें. आइने के सामने खड़ी होकर धीरे-धीरे अपने कपड़े निकालें और कुछ नॉटी हरकतें करें. ध्यान रहे कि पार्टनर की नजरें आप पर ही हो. फिर देखिएगा कैसे इसका असर ऐक्चुअल ऐक्ट के दौरान दिखेगा और चरम सुख तक पहुंचेंगे.

डर्टी टॉक: पुरुषों को अपने पार्टनर के साथ डर्टी टॉक करने में बहुत अच्छा लगता है और जब इसकी शुरुआत महिला करती है तो उनकी उत्तेजना का ठिकाना ही नहीं होता है.

लव बाइट: कान और गर्दन के पास की जगहों पर किस करने से उत्तेजना बहुत ज्यादा होती है. अपने पार्टनर को कान के पीछे एक लव बाइट दें. ऐसा करने से आपका पार्टनर बड़ी ही आसानी से उत्तेजित हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Karezaa Method: क्या आप सेक्स को धीरे-धीरे करना चाहते हैं एन्जॉय? ओर्गेज्म तक पहुंचने की नहीं करें जल्दबाजी, अपनाएं सेक्स का ये नया तरीका

 ऊपर दी गई बातों को फ़ॉलो करने से आपकी सेक्स लाइफ दोगुना रोमांचक हो जाएगी और बड़ी ही आसानी से दोनों पार्टनर चरम सुख तक पहुंच पाएंगे.

Share Now

\