Sex Tips: आपको पता होने चाहिए महिलाओं के ऑर्गेज्म से जुड़े ये 5 अहम तथ्य
प्रतीकात्मक (Photo Credits: The Noun Project)

Sex Tips: महिलाओं की शारीरिक रचना की तरह महिला ऑर्गेज्म (Female orgasms)को समझना भी बेहद मुश्किल है. ऑर्गेज्म (Orgasm) सेक्स (Sex) के दौरान मिलने वाले चरम सुख को परिभाषित करता है. हालांकि महिलाओं के ऑर्गेज्म के बारे में लोग खुलकर बात नहीं करते हैं, लेकिन बदलते समय के साथ-साथ अब महिला ऑर्गेज्म के बारे में गहराई से जानने का प्रयास किया जा रहा है. महिलाओं की कामुकता और सेक्स के दौरान मिलने वाले चरम सुख को लेकर कई अध्ययन भी किए गए हैं. भले ही आप एक महिला हों या पुरुष, हर किसी को महिलाओं के ऑर्गेज्म से जुड़े कुछ अहम तथ्य (Facts About Female Orgasms) पता होने चाहिए. चलिए जानते हैं महिला ऑर्गेज्म को लेकर आखिर वो कौन से पांच तथ्य हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए.

1- मल्टीपल फीमेल ऑर्गेज्म

सेक्स के दौरान हर महिला की सहनशक्ति और क्षमता एक-दूसरे से अलग होती है. हालांकि कई अध्ययनों में यह साबित हुआ है कि अधिकांश महिलाओं में मल्टीपल ऑर्गेज्म हो सकते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप सभी ऑर्गेज्म को महसूस कर सकें.

2- क्लिटोरल उत्तेजना

अध्ययनों ने साबित किया है कि 20 फीसदी से भी कम महिलाएं केवल पेनिट्रेशन के जरिए ऑर्गेज्म को प्राप्त करती हैं. हालांकि ऑर्गेज्म तक पहुंचाने में सिर्फ पेनिट्रेशन ही काफी नहीं है, बल्कि वजाइना और क्लिटोरल उत्तेजना की भी अहम भूमिका होती है. क्लिटोरल उत्तेजना महिलाओं को ऑर्गेज्म तक पहुंचने में मदद करती है.

3- पीरियड्स में स्ट्रॉन्ग ऑर्गेज्म

पीरियड्स के दौरान सेक्स करने की बात भले ही कुछ लोगों को अजीब लगती हो, लेकिन कई लोगों के लिए यह रोमांचकारी भी होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पीरियड्स में सेक्स के दौरान महिलाओं को स्ट्रॉन्ग यानी मजबूत ऑर्गेज्म होता है. हालांकि यह हर किसी में अलग-अलग हो सकता है.

4- दर्द भरा हो सकता है फीमेल ऑर्गेज्म

पहली बार सेक्स को छोड़कर अगर बात करें तो कई बार महिलाओं के लिए सेक्स के दौरान प्राप्त होनेवाला ऑर्गेज्म दर्द भरा भी हो सकता है. अगर आप सेक्स के दौरान पेल्विक दर्द से गुजर रहे हैं तो मुमकिन है कि आप Dysorgasmia से पीड़ित हो सकते हैं. हालांकि आपको ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. यह भी पढ़ें: First Time Sex: पहली बार करने जा रहे हैं सेक्स तो उससे पहले इन फलों और सब्जियों से करें प्रैक्टिस, जानें कैसे?

5- ऑर्गेज्म में फोरप्ले की अहम भूमिका

सेक्स क्रिया से पहले पुरुष जल्दी ही उत्तेजित हो जाते हैं, लेकिन महिलाओं को उत्तेजित होने में समय लगता है. महिलाओं को उत्तेजित करने के लिए फोरप्ले काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. फोरप्ले के जरिए महिलाएं सेक्स के लिए उत्तेजित होती हैं और ऑर्गेज्म को प्राप्त करती हैं, इसलिए ऑर्गेज्म को प्राप्त करने में फोरप्ले की अहम भूमिका होती है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.