Safer Internet Day 2019: इंटरनेट का सुरक्षित इस्तेमाल करना है हर किसी की जिम्मेदारी, जानिए 'सेफर इंटरनेट डे' का महत्व

दुनिया भर के बच्चों और बड़ों को इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 5 फरवरी को विश्व स्तर पर सुरक्षित इंटरनेट दिवस यानी सेफर इंटरनेट डे मनाया जाता है. इस साल सेफर इंटरनेट डे का थीम है 'बेहतर इंटरनेट के लिए एक साथ'

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Safer Internet Day 2019: डिजिटल तकनीक (digital technology) के इस दौर में साइबर क्राइम (Cyber Crime) और ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में दुनिया भर के बच्चों और बड़ों को इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल के प्रति जागरूक (awareness) करने के लिए हर साल 5 फरवरी को विश्व स्तर पर सुरक्षित इंटरनेट दिवस यानी सेफर इंटरनेट डे (Safer Internet Day) मनाया जाता है. इस साल सेफर इंटरनेट डे का थीम है 'बेहतर इंटरनेट के लिए एक साथ' (Together for a better internet) इस दिन लोगों को गोपनीयता (privacy) भंग करने, साइबर क्राइम और वायरस के खतरों के प्रति जागरूक किया जाता है.

सेफर इंटरनेट डे का मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं और बच्चों को जिम्मेदारी, सम्मानपूर्वक और रचनात्मक रूप से इंटरनेट के इस्तेमाल के बारे में बताना है. यूके सेफर इंटरनेट सेंटर (UK Safer Internet Centre statement) के एक बयान के मुताबिक, इस दिन युवाओं को बताया जाता है कि इंटरनेट कैसे काम करता है, इस पर कौन जानकारी साझा करता है और वो कैसे सक्रिय रूप से डिजिटल स्पेस का स्वामित्व ले सकता है. इस तरह का अभियान (campaign) दुनिया के कई देशों में चलाया जाता है.

भारत में 446 मिलियन से भी अधिक लोग इंटरनेट का इस्तेमाल (446 million internet users) करते हैं और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन बाजार है. एक अनुमान के अनुसार, साल 2021 तक भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या बढ़कर 635.8 मिलियन हो जाएगी. यह भी पढ़ें: Chinese New Year 2019: चीन मना रहा है लूनर न्यू ईयर का जश्न, साल 2019 'ईयर ऑफ द पिग' यानी शूकर के नाम

कम्युनिकेशन के अलावा इंटरनेट का इस्तेमाल जानकारी इकट्ठा करने, ऑनलाइन बैंकिंग (online banking), ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के साथ-साथ कई कामों के लिए किया जाता है. ऐसे में इसका सुरक्षित इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हो जाता है, ताकि आपकी निजी जानकारियां सुरक्षित रह सकें.

बहरहाल इंटरनेट के इस दौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर क्राइम जैसे मामलों से बचने के लिए इंटरनेट का सुरक्षित इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. बच्चों और युवाओं को सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग के महत्व को समझाने के लिए ही हर साल 5 फरवरी को सेफर इंटरनेट डे मनाया जाता है.

Share Now

\