Tips to Get Blessings of Shani Dev: शनिदेव की कुदृष्टि से कैसे बचें? इन ज्योतिषीय उपायों में छुपा है इसका समाधान

जिस जातक की कुंडली में शनि कमजोर हो अथवा उसकी टेढ़ी नजर हो, तो उसका सामाजिक, पारिवारिक और व्यवहारिक जीवन बुरी तरह प्रभावित होता है. उसके बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा तथा शनि ग्रह से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने से शनि की क्रु-दृष्टि से बचा जा सकता है और जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

शनिदेव (Photo Credits: Facebook)

Tips to Get Blessings of Shani Dev: हमारे हिंदू शास्त्रों में शनिदेव (Shani Dev) को न्याय का देवता माना जाता है. शनिदेव व्यक्ति को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. जिन पर शनि देव मेहरबान होते हैं उन पर उनकी विशेष कृपा बरसती है, वहीं ज्योतिषियों का कहना है कि जिस जातक की कुंडली में शनि (Shani) कमजोर हो अथवा उसकी टेढ़ी नजर हो, तो उसका सामाजिक, पारिवारिक और व्यवहारिक जीवन बुरी तरह प्रभावित होता है. उसके बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा तथा शनि ग्रह से जुड़े कुछ विशेष उपाय (Remedies to Get Blessings of Shani Dev) करने से शनि की कुदृष्टि से बचा जा सकता है और जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय 

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\