केदारनाथ की 'ध्यान गुफा' जहां पीएम मोदी ने की साधना, 990 रुपये है प्रतिदिन का किराया, जानें खास बातें
पीएम मोदी के ध्यान लगाने के बाद कल से ही यह आध्यात्मिक पवित्र गुफा चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए इस आध्यात्मिक गुफा से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में आपको बताते हैं. केदारनाथ में पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी यह गुफा पीएम मोदी के निर्देश पर तैयार की गई है.
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड (Uttarakhand) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम शनिवार को यहां केदारनाथ (Kedarnath) धाम पहुंचे. पीएम ने यहां केदार घाटी की गुफा में ध्यान भी किया. यह गुफा केदारनाथ मंदिर के बायीं ओर की पहाड़ी पर स्थित है. यह ध्यान गुफा (Dhyan Gufa) केदारनाथ मंदिर परिसर से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बनी है. गुफा 12250 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. जबकि केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11700 फीट है.
पीएम मोदी के ध्यान लगाने के बाद कल से ही यह आध्यात्मिक पवित्र गुफा चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए इस आध्यात्मिक गुफा से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में आपको बताते हैं. केदारनाथ में पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी यह गुफा पीएम मोदी के निर्देश पर तैयार की गई है. यह गुफा केदारनाथ मंदिर परिसर से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बनी है.
पीएम मोदी के निर्देश पर हुआ गुफा का निर्माण
केदारनाथ विकास धाम की जिम्मेदारी संभालने के बाद पीएम मोदी ने ही इस गुफा को बनाने के निर्देश जारी किए थे. इसका नाम रूद्र गुफा है. गुफा का निर्माण पिछले साल ही किया गया था. श्रद्धालु विधिवत रूप से इस गुफा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ पहुंचे पीएम मोदी, कहा- विकास का मेरा मिशन प्रकृति-पर्यावरण और पर्यटन
गढ़वाल मंडल विकास निगम की टूरिज्म प्रॉपर्टी
यह गुफा कोई प्राकृतिक गुफा नहीं है, बल्कि भूमिगत है. यह गुफा गढ़वाल मंडल विकास निगम की टूरिज्म प्रॉपर्टी है. मंदाकिनी नदी के एक छोर पर बनायी गई इस गुफा का निर्माण नेहरु पर्वतारोहण संस्थान द्वारा किया गया है. श्रद्धालु 3000 रुपये देकर इस गुफा में एंट्री ले सकते हैं. यह किराया तीन दिन रहने के लिए मान्य होगा.
999 रूपये प्रति दिन का किराया
श्रद्धालु 990 रुपए देकर एक दिन के लिए गुफा बुक करा सकते हैं. श्रद्धालुओं को दिन में भोजन भी गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन उसके लिए अलग से चार्ज देने होंगे. यह गुफा एक बार में अधिकतम 3 दिनों के लिए बुक करायी जा सकती है. हालांकि जरुरी होने पर बुकिंग की यह अवधि बढ़ाई जा सकती है.
ऐसे कराए बुकिंग
गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) द्वारा इस गुफा की बुकिंग करायी जा सकती है. बुकिंग कराने वाले व्यक्ति का गुप्तकाशी में मेडिकल कराया जाएगा. इसके बाद केदरानाथ पहुंचने पर भी व्यक्ति का मेडिकल कराया जाता है. गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की साइट पर जाकर आप गुफा की बुकिंग करा सकते हैं.