रविवार को करे ये काम, पूरे सप्ताह मिलेगी सफलता और बनेंगे बिगड़े काम
सुबह के वक्त सूर्य को जल चढ़ाने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. लेकिन अगर आप हरदिन ऐसा न कर सकें तो रविवार के दिन जरुर चल चढाएं
रविवार का नाम सुनते ही आराम और छुट्टी के पलों का अनुभव होने लगता है. लेकिन अगर हिन्दू मान्यता के अनुसार सप्ताह के सांतो दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होते हैं. ठीक उसी तरह रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित होता है. और इस दिन सूर्य देवता की पूजा और व्रत किए जाते हैं. अगर असफलता से परेशान हैं तो रविवार को सुबह के समय इस उपाय को करने से पूरे सप्ताह सफलता आपके कदम चूमेगी.
रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करने के बाद तांबे का बर्तन, पीले या लाल वस्त्र, गेंहू, गुड़, माणिक्य, लाल चंदन आदि का दान करें.
किसी व्यक्ति के कुंडली में अगर लिखा कि उसे हारना और गरीबी लिखा हो तो उसे सूर्य की पूजा से लाभ प्राप्त होगा. सूर्यदेव की पूजा करने से व्यक्ति के भाग्य में राजयोग बनता है.
वैसे मान्यता है कि सुबह के वक्त सूर्य को जल चढ़ाने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. लेकिन अगर आप हरदिन ऐसा न कर सकें तो रविवार के दिन जरुर चल चढाएं. सुबह स्नान के बाद एक तांबे का लोटा लें और उसमें चावल, लाल रंग के फूल और लाल मिर्च के कुछ दाने डालें और भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.
अर्घ्य देते समय इस मंत्र का जाप करें
ॐ सूर्याय नम:
सूर्याय नमः ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ऊँ घृणि: सूर्यादित्योम
ऊँ घृणि: सूर्य आदित्य श्री
ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम: