Amarnath Aarti 2020 Live Streaming: कोरोना महामारी के चलते रद्द हुई अमरनाथ यात्रा, घर बैठे भक्त डीडी नेशनल पर सुबहे 6 बजे कर सकते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन

कोरोना महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द होने के बाद डीडी नेशनल पर हर दिन सुबह 6 बजे अमरनाथ धाम का सीधा लाइव होगा. कोरोना महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द होने के बाद डीडी नेशनल पर हर दिन सुबह 6 बजे अमरनाथ धाम का सीधा लाइव होगा

बाबा बर्फानी (Photo Credit-IANS)

Aarti Amarnath Ji Ki Live Streaming: देश में कोरोना महामारी के मामले कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसकी वजह से अब तक देश के बड़े धार्मिक स्थल बंद है. इस बीच अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को लेकर कयास लगया जा रहा था कि बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रा चालू होगी. लेकिन मंगलवार को श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है. बोर्ड की तरफ से कहा गया कि परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला लेना पड़ा. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. बोर्ड के इस फैसले से बाबा बर्फानी के भक्त जरूर निराश हुए होंगे. लेकिन वे बाबा बर्फानी के आरती का सीधा लाइव दर्शन डीडी नेशनल पर सुबह 6 बजे कर सके हैं.

देश के करोड़ो भक्तो को बाबा बर्फानी के दर्शन बोर्ड की तरफ से डीडी नेशनल की तरफ से सुबह 6 बजे शाम शाम को 5 बजे आरती का लाइव दर्शन करवाया जाएगा. ऐसे भक्त जो हर साल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं. वे इस बार अमरनाथ यात्रा रद्द पर आरती का सीधा लाइव दर्शन डीडी नेशनल (DD National) पर कर सकते हैं. अमरनाथ धाम के हर दिन सुबह 6 बजे लाइव टेलीकास्ट को लेकर डीडी नेशनल की तरफ से एक ट्वीट भक्तो को इसके बारे में  सूचना दी गई है. यह भी पढ़े: COVID-19 के कारण इस साल रद्द हुई अमरनाथ यात्रा, इस बार नहीं हो पाएंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

यहां देखें बाबा बर्फानी की आरती का लाइव टेलीकास्ट:

वहीं बोर्ड की तरफ से कहा गया कि वह जागरूक है और लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करता है. ऐसे में धार्मिक भावनाओं को जीवित रखने के लिए बोर्ड सुबह एवं शाम की आरती का सीधा प्रसारण अथवा डिजिटल दर्शन जारी रखेगा. पारंपरिक अनुष्ठान पूर्व की तरह ही आयोजित होंगे. बोर्ड की तरफ से बताया गया कि शुरुआत में प्रस्तावित 42 दिवसीय यात्रा 23 जून को कश्मीर के पहलगाम और गांदरबल के दो ट्रैक से शुरू होनी तय थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे टाल दिया गया.

इस महीने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस वर्ष ''सीमित तौर पर'' यात्रा संचालन के संबंध में अपनी योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत जम्मू से प्रतिदिन केवल 500 श्रद्धालुओं को सड़क के रास्ते पवित्र गुफा जाने की अनुमति प्रदान की जानी थी. लेकिन बोर्ड द्वारा मंगलवार को आए फैसले के बाद इस वार्षिक यात्रा को लेकर लगायी जा रही अटकलों पर विराम लग गया.

 

Share Now

\