Sex Partners In India: देश में यौन संबंध को लेकर बड़ा खुलासा, इस राज्य में महिलाओं के ज्यादा हैं सेक्स पार्टनर
इस सर्वे में सामने आया है कि कई राज्यों में महिलाओं के सेक्स पार्टनर्स की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रही है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के डेटा में यह जानकारी सामने आई है,
Sex Partners In India: देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के सेक्स पार्टनर (Sex Partners) औसतन ज्यादा हैं. ऐसे पुरुषों की संख्या करीब 4 फीसदी पाई गई है, जिन्होंने सेक्स पार्टनर से संबंध (Physical Relationship) बनाए, जो उनकी पत्नी (Wife) नहीं थी और वे कभी साथ रहे भी नहीं. पुरुषों में यह आंकड़ा महिलाओं के मुकाबले काफी ज्यादा है. ऐसी महिलाओं की संख्या 0.5 फीसदी ही है. Is It Essential to Have Sex on First Night: क्या शादी की पहली रात में सेक्स करना जरूरी है?
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) के डेटा में यह जानकारी सामने आई है, जिसमें 1.1 लाख महिलाओं और 1 लाख पुरुषों को शामिल किया गया. यह सर्वे देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों में 2019 से 21 के दौरान किया गया था.
इस सर्वे में सामने आया है कि कई राज्यों में महिलाओं के सेक्स पार्टनर्स की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रही है. राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, असम, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और तमिलनाडु ऐसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं.
राजस्थान ऐसे राज्यों में TOP पर है, जहां महिलाओं के औसतन 3.1 पार्टनर रहे हैं, जबकि पुरुषों का आंकड़ा 1.8 का है. वहीं राज्य में ऐसे पुरुषों की संख्या 4 फीसदी पाई गई है, जिन्होंने ऐसी महिलाओं से संबंध बनाए, जो उनकी पत्नी नहीं हैं और न ही लिव इन में रहे हैं. ऐसी महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले बेहद कम है और 0.5 फीसदी ही है.
मध्य प्रदेश में महिलाओं के 2.5 और पुरुषों के 1.6 पार्टनर हैं. केरल में महिलाओं के 1.4 और पुरुषों के औसतन 1.0 पार्टनर हैं. जम्मू-कश्मीर में महिलाओं के 1.5 और पुरुषों के 1.1 औसतन पार्टनर हैं. हरियाणा में यह अंतर 1.8 और 1.5 का है वहीं असम में 2.1 और 1.8 का है. बात जब विवाहेतर संबंधों की होती है तो आंकड़े बताते हैं कि पुरुष इस मामले में आगे हैं.