Sexual Addiction: क्या है सेक्सुअल एडिक्शन? ये लक्षण बताते हैं कि आपको लग गई है सेक्स की लत

कुछ लोगों की यौन इच्छा उनके नियंत्रण से ही बाहर हो जाती है यानी उन्हें सेक्स की लत लग जाती है. जिन लोगों को सेक्स की लत होती है वो अपनी यौन इच्छा को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं. सेक्सुअल एडिक्शन कई मायनों में खुद को प्रकट करती है. यही वजह है कि आपको संभावित लक्षणों पर गौर करने की आवश्यकता है, ताकि आप जान सकें कि आप या आपका पार्टनर सेक्स एडिक्ट हो सकते हैं या नहीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Sexual Addiction: सेक्स (Sex) मानव स्वभाव का एक बुनियादी हिस्सा है और सेक्स के लिए उत्तेजित होना बहुत ही सामान्य है. हालांकि हर इंसान की यौन इच्छा (Sexual Desire) एक-दूसरे से अलग हो सकती है. कुछ लोग सेक्स के जरिए अपने निजी संबंधों को मजबूत बनाने और एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने का प्रयास करते हैं, जबकि कुछ लोगों की यौन इच्छा उनके नियंत्रण से ही बाहर हो जाती है यानी उन्हें सेक्स की लत (Sex Addiction) लग जाती है. जिन लोगों को सेक्स की लत होती है वो अपनी यौन इच्छा को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं. उनके लिए यह स्थिति तब और भी ज्यादा निराशाजनक हो जाती है, जब सेक्स के लिए उनका सेक्स पार्टनर (Sex Partner) उपलब्ध न हो. चलिए जानते हैं कुछ लक्षणों के बारे, जिनकी मदद से आप जान सकते हैं कि आप सेक्सुअल एडिक्शन (Sexual Addiction) के शिकार हैं या नहीं.

सेक्सुअल एडिक्शन कई मायनों में खुद को प्रकट करती है. यही वजह है कि आपको संभावित लक्षणों पर गौर करने की आवश्यकता है, ताकि आप जान सकें कि आप या आपका पार्टनर सेक्स एडिक्ट हो सकते हैं या नहीं. यह भी पढ़ें: Premature Ejaculation Problem: शीघ्र पतन? सेक्स के दौरान जल्द ही इजेक्युलेट न होने के जानें बेस्ट ट्रिक्स

सेक्सुअल एडिक्शन के लक्षण

अन्य मनोवैज्ञानिक लक्षण

बेशक सेक्स वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए आवश्यक माना जाता है, लेकिन जब इसकी अति होने लगे तो यह सुखी वैवाहित जीवन को खराब भी कर सकता है, इसलिए इसे कंट्रोल करना आवश्यक है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं.

Share Now

\