Sex Positions to Start Your Year on an Amazing Note: इन हॉट सेक्स पोजीशन के साथ अपने नए साल की करें शुरूआत

नए साल की शुरुआत के लिए कुछ ही दिन बचे हैं, इस दौरान हर कोई ड्रेस से लेकर घर के सजावट के सामान तक सब कुछ नया चाहता है. साल भर की अपनी बोरिंग लाइफ में जान लाने के लिए लोग न्यू इयर पर क्या क्या नहीं करते.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

नए साल की शुरुआत के लिए कुछ ही दिन बचे हैं, इस दौरान हर कोई ड्रेस से लेकर घर के सजावट के सामान तक सब कुछ नया चाहता है. साल भर की अपनी बोरिंग लाइफ में जान लाने के लिए लोग न्यू ईयर पर क्या क्या नहीं करते?  कोई डिनर डेट ऑर्गनाइज करता है तो कोई बड़ी पार्टी देता है. ऐसे में अगर आप नए साल में सेक्स में कुछ नया करना चाहते हैं तो नए में इससे अच्छा एन्जॉयमेंट हो ही नहीं सकता. नए साल के लिए आज हम आपको कुछ नए हॉट सेक्स पोजीशन बाताएंगे जिन्हें, ट्राय कर आप अपने नए साल की फ्रेश शुरुआत कर सकते हैं.

अपने पार्टनर पर बैठें और धीरे-धीरे पेनीट्रेट करें, अब, धीरे-धीरे अपनी महिला पार्टनर को भी सेक्स एन्जॉय करने का मौका दें. यह भी पढ़ें: Sex During Pregnancy Women Want These Things in Bed! गर्भावस्था में सेक्स के दौरान बिस्तर पर महिलाएं चाहती हैं ये चीजें

बैलेरीना सेक्स पोजीशन (ballerina sex position) के साथ अपने नए साल की शाम का आनंद लें. पार्टनर के बगल में लेट जाएं और अपने शीर्ष पैर को ऊपर उठाएं, अपने पुरुष पार्टनर को धीरे-धीरे पीछे से पेनीट्रेट करते हुए बीच में आने दें.

यदि आपकी महिला पार्टनर का शरीर स्लिम और लचीला है, तो आप हैंग-ग्लाइडर सेक्स पोजीशन (hang-glider sex position) आज़मा सकते हैं. यह आपके नए साल के लिए एक जबरदस्त शुरुआत हो सकती है.

यदि नए साल की पूर्व संध्या पर आप सीजर ब्लेड (scissor blade) सेक्स पोजीशन आज़माएं. इसमें पुरुष अपने पैरों को फैलाकर बिस्तर पर लेटा होता है और महिला पुरुष के पैरों के बीच 90 डिग्री के एंगल पर बैठती है. ऐसा करते समय महिला का नीचला हिस्सा पुरुष के पैरों के बिच होता है और उसकी जांघें अगल बगल. यह भी पढ़ें: Benefits of Having Sex in the Morning: इन 5 कारणों की वजह से सुबह में करें सेक्स

लैप डांस ( lap dance) सेक्स पोजीशन अब तक की सबसे अंडररेटेड सेक्स पोजीशन है. इसमें आपका पार्टनर सोफे या काउच पर बैठा होता है और आप उसकी गोद में अपोजिट फेस करके बैठती हैं.

अपने नए साल की पूर्व संध्या स्पाइस लाने के लिए बटरफ्लाय सेक्स पोजीशन ट्राय करें. इसमें महिला किचन के प्लेटफॉर्म पर लेटी होती है और पुरुष घुटनों पर धीरे धीरे पेनीट्रेट करता है. यह भी पढ़ें: Want To Enjoy Standing Sex position? स्टैंडिंग सेक्स पोजीशन का आनंद लेना चाहते हैं? इन टिप्स को करें फॉलो

नोट- इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए और लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं, इसलिए लेख में दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Share Now

\