Sex In Lockdown: लॉकडाउन में लोगों ने सीखा Self Love का नया तरीका, सेक्सुअल पार्टनर से दूर रहने वाले लोग ले रहे हैं Masturbation का सहारा
लॉकडाउन ने कई लोगों को अपने रोमांटिक और सेक्सुअल पार्टनर्स से दूर कर दिया है, लेकिन इसने लोगों को अपने सबसे सुरक्षित सहयोगी के साथ यानी स्वयं के साथ अच्छा सेक्स करना सिखाया है. ज्यादा से ज्यादा लोग लॉकडाउन के दौरान हस्तमैथुन यानी मास्टरबेशन का सहारा ले रहे हैं. एक नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि लोग लॉकडाउन में पहले से ज्यादा हस्तमैथुन कर रहे हैं.
Sex In Lockdown and Masturbation: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को हराने के लिए अधिकांश लोग घरों में रहकर लॉकडाउन (Lockdown) को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एक नए अध्ययन के अनुसार, कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ जारी लॉकडाउन की अवधि ने हमें बहुत कुछ सिखाया है, जिसमें खुद से प्यार (Self Love) भी शामिल है. शुरुआत में यह हर किसी के लिए काफी निराशाजनक था, लेकिन धीरे-धीरे लोग कम संसाधनों में खुश रहने की अहमियत को समझने लगे हैं. हालांकि इस लॉकडाउन ने कई लोगों को अपने रोमांटिक और सेक्सुअल पार्टनर्स (Sexual Partners) से दूर कर दिया है, लेकिन इसने लोगों को अपने सबसे सुरक्षित सहयोगी के साथ यानी स्वयं के साथ अच्छा सेक्स (Good Sex) करना सिखाया है. ज्यादा से ज्यादा लोग लॉकडाउन के दौरान हस्तमैथुन यानी मास्टरबेशन (Masturbation) का सहारा ले रहे हैं. एक नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि लोग लॉकडाउन में पहले से ज्यादा हस्तमैथुन कर रहे हैं.
लोग लॉकडाउन के दौरान हस्तमैथुन को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. सेक्स टॉय ब्रांड LELO के मुताबिक 18 साल से अधिक उम्र के 2,000 ब्रिटेन वयस्कों पर किए गए सर्वेक्षण में पता चला है कि आधे से अधिक (56%) लोग लॉकडाउन के दौरान दिन में एक बार मास्टरबेशन कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सेक्स टॉयज (Sex Toys) की बिक्री में भी 28 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. सर्वेक्षण के अनुसार, करीब 27 फीसदी लोग दिन में दो बार मास्टरबेशन कर रहे हैं और 18 फीसदी लोग दिन तीन या अधिक बार हस्थमैथुन कर रहे हैं. खासकर जो लोग लॉकडाउन में अपने सेक्सुअल पार्टनर से दूर हैं वो दिन में तीन से भी ज्यादा बार हस्तमैथुन कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Safe Sex Position During Coronavirus: स्विट्जरलैंड में सेक्स वर्कर्स को काम शुरू करने की मिली इजाजत, सरकार ने बताई सेफ सेक्स पोजीशन
LELO का कहना है कि जब से लॉकडाउन शुरु हुआ है तब से उन्होंने सेक्स टॉय की बिक्री में करीब 73% की बढ़ोतरी देखी है. मई का महीना भी मास्टरबेशन का महीना था और खुद से प्यार जताने के लिए लोग इसका सहारा लेते नजर आए. सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि जहां हमारी सेक्स ड्राइव में कोई कमी नहीं आई है, वहीं लॉकडाउन के दौरान साथ रहने वाले कपल्स नए सेक्स पोजीशन, सेक्स टॉय, रोल प्ले, डर्टी टॉक, एक साथ पोर्न देखना इत्यादि के साथ अपनी सेक्स लाइफ में नयापन लाने की कोशिश कर रहे हैं.
मार्च के महीने में NY स्वास्थ विभाग ने कोविड-19 के प्रकोप के दौरान सेक्स करने के तरीके के बारे में मार्गदर्शन करने के लिए सेक्स व कोरोना वायरस मेमो जारी किया था. ज्ञापन का मुख्य आकर्षण था सेल्फ लव यानी मास्टरबेशन, क्योंकि यह कम खतरनाक है और यह आपका सबसे सुरक्षित सेक्स पार्टनर है. इसके साथ ही लिखा गया था कि हस्तमैथुन कोविड-19 का प्रसार नहीं करेगा. खासकर अगर आप मास्टरबेशन से पहले और बाद में कम से कम 20 सेकेंड तक अपने हाथों को साबुन और पानी से धोते हैं.