Hottest Sex Tips: टेक्स्ट मैसेजेस जो आपके पुरुष पार्टनर का सेक्स के लिए बना देंगे मूड
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

हम सभी ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां टेक्सटिंग कम्यूनिकेशन का एक महत्वपूर्ण जरिया बन चुका है. इसने आमने-सामने की बातचीत को बदल दिया है. भले ही आप किसी रिश्ते में हों या सिर्फ एक लड़के को डेट करना शुरू किया हो टेक्सटिंग के जरिए आप स्टिमी बातचीत कर सकते हैं. टेक्सटिंग से ही धीरे धीरे सेक्स्टिंग की शुरुआत होती है. इसके जरिए आप कुछ डर्टी टॉक्स कर सकते हैं एक दूसरे को शरारती मैसेज कर सकते हैं. यदि आप अपने पुरुष पार्टनर को भेजने के लिए कुछ हॉट मैसेजेस की तलाश कर रहे हैं, जो तुरंत उनका मूड ऑन कर दे. तो आप सही जगह आए हैं, हम आपके लिए ले आए हैं जिन्हें भेजकर आप डर्टी टॉक कर सकते हैं.

डर्टी टेक्सटिंग: यदि आपके पार्टनर दिन भर आपसे दूर हैं तो आप उन्हें कुछ डर्टी मैसेजेस भेज सकते हैं और मूड में ला सकते हैं. उन्हें टेक्स्ट के जरिए ये बताएं कि आप रात में उनके साथ क्या करना चाहते हैं, ये सोच सोचकर वो दिन भर एक्साइटेड होते रहेंगे. यह भी पढ़ें: Sex Tips for Virgin Woman: वर्जिन महिलाएं अपनाएं ये सेक्स टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी

रोमांटिक सेक्सी टेक्सटिंग: आप यह तब करते हैं जब रोमांटिक मूड में होते हैं. यह एक दूसरे के प्रति आपके आकर्षण को बढ़ावा देगा और आप दोनों के बीच एक मजबूत बंधन भी बनाएगा. उन्हें साइन लैंग्वेज से बताएं की आज रात आप उनके साथ कुछ स्पेशल करना चाहती हैं

टीजिंग टेक्टिंग: यह तब किया जाता है, जब आप अपने पार्टनर को छेड़ना चाहते हैं. यह चुनौती पूर्ण हैं लेकिन आपको इसमें थोड़ा धैर्य रखने की जरुरत है. मजेदार टीजिंग एक आकर्षण की तरह काम करता है. सेक्स्टिंग से पहले थोड़ा अपने पार्टनर को टीज करें, डायरेक्ट सेक्स की बातें न करें. यह भी पढ़ें: Sex Tips: सेक्स करने से पहले अपनाएं ये तरीके, आपका पुरुष पार्टनर हो जाएगा दिवाना

नोट- इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है.  लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं.