November 2020 Festival Calendar: करवा चौथ और पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के साथ नवंबर महीने में पड़ रहे हैं कई बड़े व्रत व त्योहार, देखें पूरी लिस्ट
अक्टूबर की तरह नवबंर महीने में भी कई बड़े व्रत और त्योहार मनाए जाने वाले हैं. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले सबसे बड़े त्योहारों में शुमार दिवाली भी इसी महीने मनाई जाएगी. इसके अलावा अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ भी इसी महीने पड़ रहा है. इसके अलावा भी कई व्रत और त्योहार ऐसे भी हैं जो नवंबर में पड़ रहे हैं.
November 2020 Festival Calendar: भारत में विविध जाति, धर्म और विभिन्न बोली बोलने वाले लोग रहते हैं, बावजूद इसके यहां विविधता में एकता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. विविधताओं वाले इस देश में कई त्योहार मनाए जाते हैं, इसलिए इसे त्योहारों का देश भी कहा जाता है. अक्टूबर महीने में जहां देवी दुर्गा (Maa Durga) की उपासना और भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) व दुर्गा पूजा (Durga Puja) मनाया गया तो वहीं अब नवंबर (November) भी अपने साथ त्योहारों (Festivals) की भरमार लेकर आ रहा है. जी हां, नवबंर महीने (November Month) में भी कई बड़े व्रत और त्योहार (Vrat And Festivals) मनाए जाने वाले हैं. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले सबसे बड़े त्योहारों में शुमार दिवाली (Diwali) भी इसी महीने मनाई जाएगी. इसके अलावा अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ (Karwa Chauth) भी इसी महीने पड़ रहा है. इसके अलावा कई व्रत और त्योहार ऐसे भी हैं जो नवंबर में पड़ रहे हैं.
त्योहारों के इस सीजन में अब जब नवंबर महीने का आगाज हो रहा है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं नवंबर 2020 में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट, ताकि आप समय रहते अपने त्योहारों की सारी तैयारियां पूरी कर सकें और पूरे परिवार के साथ त्योहार का भरपूर आनंद ले सकें. चलिए नजर डालते हैं नवंबर 2020 में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट पर… यह भी पढ़ें: October 2020 Festival Calendar: अक्टूबर में मनाए जाएंगे गांधी जयंती, शारदीय नवरात्रि व दशहरा जैसे बड़े पर्व, देखें इस महीने पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट
नवंबर 2020 के व्रत और त्योहार
04 नवंबर 2020 (बुधवार)- करवा चौथ, करक चतुर्थी, गणेश संकष्ट चतुर्थी
08 नवंबर 2020 (रविवार)- भानु सप्तमी, कालाष्टमी, अहोई अष्टमी
11 नवंबर 2020 (बुधवार)- रमा एकादशी
12 नवंबर 2020 (गुरुवार)- गुरु द्वादशी, गोवत्स द्वादशी, वसुबारस
13 नवंबर 2020 (शुक्रवार)- धनतेरस, धन्वंतरी जयंती, काली चौदस, यमदीपदान, प्रदोष, शिवरात्रि
14 नवंबर 2020 (शनिवार)- नरक चतुर्दशी, लक्ष्मीपूजन, पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती, बाल दिवस, महावीर निर्वाण (जैन), पारसी तीर मासारंभ
15 नवंबर 2020 (रविवार)- गोवर्धन पूजा, अन्नकूट, काली पूजा (बंगाल), केदार गौरी व्रत, कार्तिक अमावस्या
16 नवंबर 2020 (सोमवार)- भाईदूज, बलिप्रतिपदा, दीपावली पड़वा, यमद्वितीया
17 नवंबर 2020 (मंगलवार)- लाला लाजपतराय पुण्यतिथि, मुस्लिम रबि-उल-आखिर मासारंभ
18 नवंबर 2020 (बुधवार)- विनायक चतुर्थी
19 नवंबर 2020 (गुरुवार)- पांडव पंचमी, ज्ञान पंचमी (जैन)
20-नवंबर 2020 (शुक्रवार)- सूर्यषष्ठी (बिहार), छठ पूजा
21 नवंबर 2020 (शनिवार)- जलाराम जयंती
22 नवंबर 2020 (रविवार)- दुर्गाष्टमी, गोपाष्टमी
23 नवंबर 2020 (सोमवार)- कुष्मांड नवमी, जगद्धात्री पूजा (बंगाल), अनला नवमी (ओडिशा)
24 नवंबर 2020 (मंगलवार)- गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस
25 नवंबर 2020 (बुधवार)- प्रबोधिनी स्मार्त एकादशी, देवउठनी एकादशी, विष्णु प्रबोधोत्सव
26 नवंबर 2020 (गुरुवार)- भागवत एकादशी, तुलसी विवाहारंभ, चातुर्मास्य समाप्ति, गरुड द्वादशी (ओडिशा), पंढरपुर यात्रा
27 नवंबर 2020 (शुक्रवार)- प्रदोष (कार्तिक शुक्ल)
28 नवंबर 2020 (शनिवार)- वैकुंठ चतुर्दशी का उपवास, महात्मा ज्योतिबा फुले पुण्यतिथि, भरणी दीपम (द.भा.)
29 नवंबर 2020 (रविवार)- वैकुंठ चतुर्दशी, त्रिपुरारी पूर्णिमा, कृतिका दीपम (द.भा.), बड़ा ओसा (बिहार)
30 नवंबर 2020 (सोमवार)- कार्तिक पूर्णिमा, तुलसी विवाह समाप्ति, गुरु नानक जयंती, छायाकल्प चंद्रग्रहण
गौरतलब है कि इस साल करवा चौख का त्योहार 4 नवंबर को पड़ रहा है. इसके बाद 13 नवंबर को धनतेरस मनाया जाएगा और इसी के साथ 5 दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत भी हो जाएगी. 14 नवंबर को नरक चतुर्दशी और लक्ष्मी पूजन का पर्व एक साथ मनाया जाएगा. इसके बाद 15 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 16 नवंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा. इन बड़े त्योहारों के अलावा, छठ पूजा, बाल दिवस, गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, देव उठनी एकादशी, तुलसी विवाह, मासिक एकादशी, मासिक प्रदोष जैसे कई व्रत और त्योहार भी मनाए जाएंगे.