New Year 2020 Dating Tips: नए साल में करना चाहते हैं किसी को डेट तो न करें ये 5 गलतियां
देशभर में बढ़ते डेटिंग कल्चर के मद्देनजर साल 2019 में कई डेटिंग ऐप्स की भी लोकप्रियता बढ़ी है, जिनकी मदद से लोग डेटिंग से जुड़ी समस्याओं का हल आसानी से प्राप्त कर रहे हैं, बावजूद कई ऐसी गलतियां कपल्स डेटिंग के दौरान कर बैठते हैं. अगर आप नए साल 2020 में किसी को डेट करने जा रहे हैं तो आपको इन 5 गलतियों से बचना चाहिए.
Dating Tips For New Year 2020: साल 2019 (Year 2019) को अलविदा कहने का वक्त अब बेहद करीब आ गया है और नए साल (New Year 2020) का खुशियों से जोरदार स्वागत करने का समय आ गया है. हालांकि नए साल के स्वागत के लिए हर कोई बेताब है और यकीनन हर किसी ने नए साल के स्वागत के लिए कई सारी प्लानिंग भी कर ली है. पुराने साल में हुई गलतियों को भूलाकर हर कोई नए साल को बेहतर बनाने की योजना बना रहा है. इन योजनाओं में डेटिंग (Dating) भी शामिल है. जी हां, डेटिंग के दौरान कई कपल्स (Couples) ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनकी रोमांटिक डेट (Romantic Date) यादगार बनने की बजाय सबसे खराब डेट बनकर रह जाती है. अगर आप भी नए साल 2020 में किसी को डेट (Dating Tips) करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का खास तौर पर ख्याल रखना होगा.
दरअसल, देशभर में बढ़ते डेटिंग कल्चर के मद्देनजर साल 2019 में कई डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) की भी लोकप्रियता बढ़ी है, जिनकी मदद से लोग डेटिंग से जुड़ी समस्याओं का हल आसानी से प्राप्त कर रहे हैं, बावजूद इसके कई ऐसी गलतियां कपल्स डेटिंग के दौरान कर बैठते हैं. अगर आप नए साल में किसी को डेट करने जा रहे हैं तो आपको इन 5 गलतियों (Avoid These 5 Mistakes During Date) से बचना चाहिए.
1- इन संकेतों को न करें नजरअंदाज
डेटिंग के दौरान कई बातों पर गौर करना आवश्यक है, जिनमें सबसे पहले हमें यह समझने की जरूरत है कि जिस शख्स को हम डेट कर रहे हैं वह अपने वास्तव जीवन में कैसा है? यह जानना जरूरी है. डेट के दौरान आप पार्टनर की छोटी-छोटी हरकतों पर गौर फरमाकर इसका अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं. जैसे- आपका पार्टनर वेटर्स, कैब ड्राइवर या सड़क विक्रेताओं से किस लहजे में बात करता है इस पर गौर करें. उसके लहजे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह व्यक्ति असल जिंदगी में किस स्वभाव का है. अगर आप डेटिंग के दौरान इसे छोटी सी बात समझकर नजरअंदाज कर देते हैं तो यह भविष्य में आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
2- न करें सब कुछ नियंत्रित करने की कोशिश
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में डेटिंग कल्चर भी बहुत फास्ट हो गया है, जहां हर चीज बहुत जल्दी-जल्दी होती है. ऐसे में अगर आप सब कुछ नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं तो उसे छोड़ने में भी आपकी भलाई है. डेटिंग के दौरान अपने पार्टनर को सब कुछ परफेक्ट दिखाने के चक्कर में आपसे गलती भी हो सकती है. अगर आप डेटिंग में भी जल्दबाजी दिखाते हैं तो यह आपके रिश्ते में अपरिपूर्णता भी ला सकता है. ऐसे में इस बात को समझें कि सब कुछ नियंत्रित करना जरूरी नहीं है, बल्कि जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ बिताए लम्हों को यादगार कैसे यादगार बनाते हैं.
3- रोमांटिक डेट की तारीख रखें याद
बात हो किसी रोमांटिक डेट की तो कपल अक्सर उस तारीख को याद रखते हैं जब वो पहली बार डेट पर गए थे. अगर आप अपनी पार्टनर के साथ डेटिंग की तारीख को याद नहीं रख पाते हैं तो उसे याद रखने की कोशिश करें. अपने आप से सवाल करें कि पार्टनर के साथ डेट के दौरान क्या खास रहा और उस दिन की तस्वीर या कोई यादगार बात अगर आप सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो इससे आपको डेट याद रखने में आसानी होगी. आपके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर आपको आपके रोमांटिक डेट के साथ उसकी तारीख भी याद दिलाती रहेगी.
4- डेटिंग के दौरान हर लम्हे को जीएं
अक्सर हम अपने भविष्य की चिंता में खोए रहते हैं और वर्तमान समय का आनंद नहीं उठा पाते हैं. डेटिंग के दौरान अगर आप भविष्य की चिंता को लेकर बैठे रहेंगे तो उनके साथ हसीन पलों को एन्जॉय नहीं कर पाएंगे, इसलिए फ्यूचर प्लानिंग कीजिए, लेकिन जब आप अपनी पार्टनर के साथ डेट पर हों तो हर लम्हें को उनके साथ खुलकर एन्जॉय करें और उन लम्हों की खुशियों को जीवन भर के लिए यादगार बनाएं. यह भी पढ़ें: भारतीयों को व्यस्त रख रहा है एक्स्ट्रा मैरीटल डेटिंग प्लेटफॉर्म, महिला यूजर्स के लिए निशुल्क है यह सर्विस
5- पार्टनर से बात करें, न कि पूछताछ
कई बार डेटिंग के दौरान कपल्स एक-दूसरे से कई सारे सवाल करते हैं, जिससे डेटिंग का मजा किरकिरा हो जाता है. ऐसे में जब भी आप किसी के साथ डेटिंग पर जाएं उनका इंटरव्यू लेने की बजाय उनसे सहज होकर बातचीत करें, वरना आपका पार्टनर आपके सामने खुद को असहज महसूस कर सकता है. उनकी पसंद-नापसंद के बारे में सहजता से जानने की कोशिश करें, ताकि उन्हें यह न लगे कि आप उनके बारे में पूछताछ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि डेटिंग के दौरान अगर आप इन बातों को ख्याल रखते हैं तो यकीनन पार्टनर के साथ आपकी डेट यादगार साबित होगी. नए साल में आप डेटिंग के इन सुझावों का पालन करें और अपने पार्टनर से खुलकर अपने दिल की बात कहें, उन्हें कहीं दूर घुमाने के लिए ले जाएं. सबसे जरूरी बात है यह कि अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के एक-दूसरे पर भरोसा करने के साथ-साथ रिश्ते पर भरोसा कायम करने की कोशिश करें.