New Year 2019: नए साल में आप भी बन सकते हैं अमीर, बस अपने डेली रूटीन में शामिल करें ये आदतें

अगर हम अपने डेली रूटीन में कुछ आदतों को अपनाते हैं तो इससे अमीर बनने की राह आसान जरूर हो सकती है, क्योंकि दुनिया में जितने भी अमीर लोग हैं वो सिर्फ किस्मत से ही पैसा नहीं कमाते, बल्कि इसके वे योजनाबद्ध तरीके से अपने काम में जुटे रहते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

New Year 2019: दुनिया का हर इंसान चाहता है कि वो अमीर (Rich) बने और उसके पास ऐशो-आराम की हर चीज मौजूद हो, लेकिन अमीर बनने की राह इतनी आसान भी नहीं है. हालांकि हर बार नए साल के आते ही लोग सेविंग्स (Savings) और पैसों (Money) से जुड़े नए रेजूल्यूशन (Resolution) तो बना लेते हैं, लेकिन उस पर अमल बहुत कम लोग ही कर पाते हैं. बावजूद इसके अगर हम अपने डेली रूटीन (Daily Routine) में कुछ आदतों (Habits) को अपनाते हैं तो इससे अमीर बनने की राह आसान जरूर हो सकती है, क्योंकि दुनिया में जितने भी अमीर लोग हैं वो सिर्फ किस्मत से ही पैसा नहीं कमाते, बल्कि इसके लिए वे योजनाबद्ध तरीके से अपने काम में जुटे रहते हैं.

साल 2019 में अगर आप भी अमीर बनने का सपना देख रहे हैं तो इसे हकीकत में तब्दील किया जा सकता है. इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी आदतें जिन्हें अपने डेली रूटीन में शामिल करके आप अमीर बनने की राह को आसान बना सकते हैं.

1- किस्मत से ज्यादा खुद पर करें भरोसा

दुनिया में अधिकांश लोग ऐसे हैं जो खुद से ज्यादा अपनी किस्मत के भरोसे बैठे रहते हैं और अपना हर काम भाग्य पर छोड़ देते हैं, लेकिन ज्यादातर अमीर लोगों की मानें तो उन्होंने अपनी किस्मत से ज्यादा खुद पर भरोसा किया और मेहनत की. यही वजह है कि वो आज कामयाबी के मुकाम पर खड़े हैं, इसलिए अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो फिर अपनी किस्मत नहीं खुद पर भरोसा कीजिए.  यह भी पढ़ें: New Year 2019 Resolution: अगर आप चाहते हैं अपनी जिंदगी में बदलाव, तो नए साल पर लें ये 10 'न्यू ईयर रेजोल्यूशन'

2- बचत के साथ इनवेस्ट पर दें ध्यान

कई लोग अच्छी सैलरी होने के बावजूद सेविंग्स नहीं कर पाते हैं, क्योंकि वो अपनी इनकम का एक बड़ा हिस्सा फिजूल खर्ची पर ही उड़ा देते हैं. ऐसे में साल 2019 में अमीर बनने के लिए यह जरूरी है कि आप अपनी फिजूल खर्ची पर लगाम लगाएं और सेविंग्स पर ध्यान दें. इसके साथ ही यह कोशिश करें कि आप अपनी कमाई का 20 फीसदी हिस्सा बचाकर किसी अच्छी स्कीम में इनवेस्ट करें.

3- टाइम पर करें बिल का भुगतान

इलेक्ट्रिसिटी, मोबाइल, पानी, क्रेडिट कार्ड जैसे सभी बिलों का भुगतान हर महीने समय पर करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको कई तरह के एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ सकते हैं. हालांकि आपको ये चार्ज भले ही मामूली लगते हों, लेकिन जब आप साल के आखिर में इनका टोटल करेंगे तो आपको महसूस होगा कि आपकी कमाई से एक भारी रकम एकस्ट्रा चार्ज में निकल गई. अमीर बनने के लिए इस बिलों का भुगतान समय पर करने की आदत अपने रूटीन में शामिल कर लें.

4- बैंक स्टेटमेंट और टैक्स पर रखें नजर

आपके बैंक अकाउंट से कब, क्या और किसलिए कट रहा है, इस पर अपनी नजर बनाए रखें. दरअसल, कई बार आपके बैंक अकाउंट से कुछ अमाउंट कटता रहता है, जिसे आप नजर अंदाज कर देते हैं. इसके अलावा आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि आपके पैसों से कौन-कौन से टैक्स कट रहे हैं. अगर आप अपने पैसों पर नजर रखेंगे तो आपको इस बात की जानकारी रहेगी कि आपकी कमाई का एक-एक पैसा कहां जा रहा है और इससे आपके अमीर बनने की राह भी आसान हो सकती है. यह भी पढ़ें: New Year 2019: दुनिया के वो देश जहां 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता है नए साल का जश्न, जानें इसका कारण

5- मौका हाथ से न जाने दें

अमीर और सफल व्यक्ति बनने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी क्षमता के अनुसार, अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए मेहनत करें. ज्यादातर अमीर लोग भी अपने लक्ष्य पर फोकस करते हैं और वो कमाने पर अपना सारा ध्यान लगाते हैं. ऐसे लोग समय को ही अपनी पूंजी समझते हैं और वक्त के साथ पूरी योजनाबद्ध तरीके से अपने सभी कामों को अंजाम देते हैं.

बहरहाल, अगर आप भी साल 2019 में अमीर बनना चाहते हैं तो बताई गई इन बातों को अमल में लाएं. इन आदतों को अपनाकर अगर आप अपनी सेविंग्स और इनवेस्टमेंट पर ध्यान देंगे तो इससे आपके अमीर बनने की राह आसान होने लगेगी.

Share Now

\