Nautapa 2020 Start Date: नौतपा का असर, आसमान से नौ दिनों तक बरसेगी आग; जानिए इसके पीछे की असल वजह
कोरोना वायरस महामारी से देशवासियों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के केस भी कम नहीं हो रहे हैं. दूसरी तरफ देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के कई हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि लू से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी से देशवासियों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के केस भी कम नहीं हो रहे हैं. दूसरी तरफ देश में भीषण गर्मी (Heat) पड़ रही है. गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के कई हिस्सों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की तरफ से कहा गया है कि लू से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. इस समय को भारतीय ज्योतिष में नौतपा (Nautapa 2020) कहा जाता है. नौतपा के नाम में ही नौ का जिक्र है. इसके अनुसार 9 दिन भीषण गर्मी पड़ती है. इस दौरान गर्मी इसलिए पड़ती है क्योंकि सूर्य धरती के करीब पहुंच जाता है.
बता दें कि नौतपा के चलते अगले नौ दिनों तक झुलसा देने वाली गर्मी पड़ सकती है.ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इसमें नौतपा को सूर्य और अन्य नक्षत्रों के हालात में होने वाले बदलाव से जोड़कर देखा जाता है. इसके साथ ही सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में दाखिल होने से नौतपा शुरू हो जाता है और भयंकर गर्मी पड़नी लगती है. इस वर्ष 25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में दाखिल हो गया है और यह अगले महीने यानि 8 जून तक इसमें रहेगा. यह भी पढ़ें-25 मई से 3 जून तक नौतपा दिखाएगा अपना प्रकोप, ज्येष्ठ महीने की गर्मी में सूर्य की तपिश से बचने के लिए बरतनी होंगी सावधानियां
खासकर उत्तर भारत गर्मी की चपेट में हैं. देश के कई शहरों को लेकर मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया है तो कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित कई जगहों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इन जगहों पर लू का कहर देखने मिल सकता है. वहीं राजस्थान के चुरू में तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया था.