मुंबई: मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता संग पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, बप्पा के चरणों में अर्पित किया बेटे के शादी का कार्ड

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे आकाश अंबानी (Akash AMbani) की शादी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका के साथ होने जा रही है. बेटे के शादी के कार्ड को लेकर अंबानी परिवार सोमवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) पहुंचा.

मुकेश अंबानी, नीता, बेटा अनंत अंबानी (Image Credit: Yogen Shah)

मुंबई: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash AMbani) की शादी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका के साथ होने जा रही है. बेटे के शादी के कार्ड को लेकर अंबानी परिवार सोमवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्लोका और आकाश मार्च के अंत तक शादी के बंधन में बंधेंगे.

प्राप्त जानकरी के अनुसार सिद्धिविनायक मंदिर मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी छोटे बेटे अनंत अंबानी साथ गए थे. जहां पर सभी लोगों ने पूजा अर्चना की. जिसके बाद सभी लोग घर के लिये रवाना हुए. यह भी पढ़े: मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी की शादी का कार्ड बदरीनाथ-केदारनाथ में भगवान के चरणों में भेंट किया

मुकेश अंबानी, पत्नी नीता और छोटे बेटे अनंत के साथ

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आकाश और श्लोका की सगाई 28 जून 2018 को हुई थी. दोनों एक साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़े हैं. दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते है. जो अब दोनों के बीच शादी होने जा रही है.

मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करती नीता अंबानी

बता दें कि इससे पहले मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी पिछले साल 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से हुई थी. पिछले साल की इस सबसे चर्चित शादी में देश के ही नहीं विदेश से भी कई मेहमान शामिल हुए थे.

Share Now

\