Mother’s Day Gifts Ideas 2022: फूल तो अच्छे हैं! लेकिन विशेष तोहफे मदर्स-डे को यादगार बना सकते हैं! जानें कुछ ऐसे ही अनमोल तोहफे!

भिन्न-भिन्न अवसरों पर पुष्प-गुच्छ दिये जाने की परंपरा है. इसकी महत्ता कम नहीं आंकी जा सकती. लेकिन मातृत्व दिवस को केवल पुष्प-गुच्छ सेलिब्रेट करना शायद उचित नहीं होगा. इस अवसर पर मां के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले उपहार की कोई कीमत नहीं आंकी जा सकती.

मदर्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

भिन्न-भिन्न अवसरों पर पुष्प-गुच्छ दिये जाने की परंपरा है. इसकी महत्ता कम नहीं आंकी जा सकती. लेकिन मातृत्व दिवस को केवल पुष्प-गुच्छ सेलिब्रेट करना शायद उचित नहीं होगा. इस अवसर पर मां के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले उपहार की कोई कीमत नहीं आंकी जा सकती. इस अवसर पर पुष्प-गुच्छ के साथ कुछ तो ऐसा उपहार दें कि वह आपके और माँ दोनों के लिए यादगार बनकर रह जाये, लेकिन माँ को उपहार देने से पूर्व एक अध्ययन जरूर कर लें, कि कौन-सी वस्तु माँ की जरूरत एवं शौक के अनुरूप सही होगी. यहां कुछ ऐसे ही उपहारों का जिक्र हम कर रहे हैं. देखिये शायद आपकी मां की पसंद के अनुरूप कोई चीज निकल आए.

स्टैंडिंग आयरनः

आजकल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स में गिफ्ट देनेवाले आयटम बाजार में बहुतायत उपलब्ध हैं. आप जितनी नई किस्म की चीज देंगे, माँ उतनी ही खुश होगी. उदाहरण के लिए इन दिनों स्टैंडिंग आयरन का प्रचलन खूब है. मदर्स-डे पर आप हजार रूपये के अंदर की चीज गिफ्ट करना चाहते हैं तो स्टैंडिंग आयरन बेहतरीन गिफ्ट साबित होगा.

स्मार्ट वॉचः

एक बार फिर कलाई घड़ियों का फैशन चलन में है. आजकल स्मार्ट रिस्ट वॉच महज समय देखने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे पहन कर आप अपनी हृदय गति, बर्न होती कैलोरी पर भी नजर रख सकते हैं. इसके अलावा कॉल्स एवं मैसेज के नोटिफिकेशन भी आते हैं. अगर आपकी माँ 50 साल के ऊपर की हैं, तो निसंदेह यह स्मार्ट वॉच उन्हें इतना पसंद आ सकता है कि वे आपकी बलैयां लेते नहीं थकेंगी.

फेशियल किट्सः

सजना-संवरना हर महिला की खासियत होती है. निसंदेह आपकी माँ को भी स्वस्थ एवं सुंदर दिखने की लालसा होगी. अगर आप माँ को खूबसूरत सा फेशियल किट्स दे दें, तो मुझे लगता है कि स्वस्थ एवं सुंदर त्वचा बनाने वाले इस गिफ्ट को देखकर वे खुशी से खिल उठेंगी. आजकल विभिन्न किस्म एवं रेंज वाले फेशियल किट्स ऑनलाइन पर भी उपलब्ध हैं, वरना किसी कॉस्मेटिक्स की दुकान जाकर भी परचेज कर सकते हैं.

एलेक्सा डिवाइसः

इन दिनों एलेक्सा डिवाइस की खूब मांग है. इसमें तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. एलेक्सा में आप अपनी पसंद के गाने की फरमाइश करने के साथ-साथ, इससे सूचना प्राप्त करना, ईमेल पढ़ना, मौसम की जानकारी प्राप्त करना, एवं कुछ स्पोर्ट्स से संबंधित स्कोर जानने आदि सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. मदर्स डे का इससे शानदार उपहार और कुछ नहीं हो सकता.

चांदी के पायलः

आम औरतों की तरह आपकी माँ को भी आभूषणों के प्रति विशेष लगाव अवश्य होगा. अगर छोटे-छोटे घुंघरू वाली पायल आप माँ को देंगे तो पायल की घुंघरुओं की खनक उन्हें बहुत पसंद आयेगा. आजकल 1000 रूपये लेकर 5000 रूपये तक के तमाम किस्म के पायल बाजार में उपलब्ध हैं. यद्यपि आप इसकी खरीदारी ऑनलाइन भी कर सकते हैं. तो अपना स्मार्ट फोन उठाइये और किसी भी ऑनलाइन शॉप से समय रहते पायल मंगवा लीजिये, लेकिन इतना ध्यान रखिये कि पायल की डिजाइन आपकी मां की पसंद वाला होना चाहिए..

शिफॉन अथवा कांजीवरम साड़ियां

अगर आपकी माँ को साड़ी पहनना भाता है तो उन्हें खुश रखने के लिए आप एक खूबसूरत सी साड़ी परचेज करके माँ को गिफ्ट कर सकती हैं. इन दिनों कॉटन, शिफॉन, जॉर्जेट आदि की अच्छी साड़ियां बहुतायत मिल जायेंगी. अगर उन्हें ब्रांडेड साड़ियां पसंद हैं तो आप कांजीवरम. बनारसी अथवा जयपुरी साड़ियां भी गिफ्ट कर सकते हैं.

ज्वेलरी बॉक्स!

ज्यों-ज्यों ऑनलाइन शॉपिंग प्रक्रिया में तेजी आ रही है, आप हैरान करने वाले आइटम घर बैठे मंगवा सकते हैं. अकसर नाते-रिश्तेदारों के शादी-विवाह में माँ को अपने ऑर्नामेंट लेकर जाना पड़ता है. अगर आप उन्हें खूबसूरत सा ज्वेलरी बॉक्स मदर डे पर गिफ्ट करेंगे, तो यह उनके काम का भी होगा, और उनकी ज्वेलरी एक जगह पर सुरक्षित रहेगा. आप अपनी पसंद के अनुरूप लकड़ी निर्मित ज्वेलरी बॉक्स मंगवा सकते हैं.

Share Now

\