शुक्रवार रात नेहल चुडास्मा ने मिस डीवा 2018 की प्रतियोगिता को जीता लिया. इस ग्रैंड इवेंट का आयोजन मुंबई के एनएससीआई क्लब में किया गया था. बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने इस इवेंट को होस्ट किया. साथ ही नेहा धूपिया, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और सुशांत सिंह राजपूत ने इस प्रतियोगिता को जज किया. जहां नेहल चुडास्मा ने इस खिताब को अपने नाम किया, वहीं अदिति हंडिया मिस सुप्रानेशनल बनी और रौशनी शेओरण सेकंड रनर अप रहीं. नेहल को मिस यूनिवर्स इंडिया 2017 श्रद्धा शशिधर ने क्राउन पहनाया.
आपको बता दें कि नेहल मुंबई से हैं. उनकी उम्र 22 साल है. मुंबई के ठाकुर कॉलेज से नेहल ने कॉमर्स की पढ़ाई की है और उनकी स्कूलिंग सेंट रॉक्स कॉलेज से हुई है. नेहल खुद को काफी फिट रखती हैं. फिटनेस के अलावा उन्हें डांसिंग और कुकिंग का भी शौक है. नेहल के पिता का नाम नरेश चुडास्मा है और उनके भाई का नाम प्रणय चुडास्मा है. अभी नेहल आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए पढ़ाई कर रही हैं. फिलहाल वह मिस यूनिवर्स बनना चाहती हैं. नेहल को खाने में बिरयानी काफी पसंद है.
Presenting the beauty queens of @India_Yamaha Miss Diva 2018 styled by @centralandme!
- Yamaha Fascino Miss Diva 2018 runner up Roshni Sheoran
- Yamaha Fascino Miss Diva Supranational 2018 - @aditi_hundia
- Yamaha Fascino Miss Diva Universe 2018- @nehalchudasama9#MissDivaFinale pic.twitter.com/VIm9FRouUe
— Miss Diva (@MissDivaOrg) August 31, 2018
अब नेहल मिस यूनिवर्स 2018 की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. दिसंबर में इस प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड में किया जाएगा.