शुक्रवार को नेहल चुडास्मा ने मिस डीवा 2018 का खिताब अपने नाम किया. नेहल मिस यूनिवर्स 2018 की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. हम पहले ही नेहल की कुछ अनदेखी तस्वीरें पेश कर चुकें हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर उनका एक वीडियो भी है. बताया जा रहा है कि यह उनके एक ऑडिशन का वीडियो है. इस वीडियो में पहले नेहल को रैंप वॉक करते हुए देखा जा सकता है. वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसके बाद वह अपना इंट्रोडक्शन देती हैं. यह वीडियो उनके द्वारा दिए गए मिस इंडिया गुजरात के ऑडिशन का है.
वीडियो में नेहल कहती हैं कि, "मेरा नाम नेहल चुडास्मा है और मेरी उम्र 21 साल है. मैं एक कॉमर्स ग्रैजुएट हूं. मुझे खुश रहना पसंद है. मुझे दोस्त बनाना पसंद है और मैं हमेशा पॉजिटिव सोचती हूं. मैं एक मॉडल और एंकर के रूप में काम कर रही हूं. मुझे खुद को फिट रखना काफी अच्छा लगता है. मैं यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही हूं. मैं एक आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती हूं. मुझे बेली डांस का काफी शौक है. इसके अलावा मुझे कुकिंग करना भी पसंद है. मेरे बारे में सिर्फ इतना ही. आपका दिन अच्छा हो." वीडियो में नेहा काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. साथ ही उनके बोलने का ढंग भी काफी अच्छा है.
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 19 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था. पहले नेहल ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई और फिर इस खिताब को भी अपने नाम किया. मिस यूनिवर्स इंडिया 2017 श्रद्धा शशिधर ने नेहल को मिस डीवा 2018 का क्राउन पहनाया.