Miss Universe 2019 Date, Live Streaming Online & Time in IST: कौन हैं वर्तिका सिंह? भारत में कैसे देखें लाइव टेलीकास्ट, अटलांटा जॉर्जिया में होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बारे में जानिए सबकुछ

प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस यूनिवर्स 2019 इस महीने होने जा रहा है. यह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 68वां संस्करण होगा. वैश्विक स्तर पर कुल 92 ब्यूटी क्वीन अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगी. भारत की तरफ से मिस दिवा यूनिवर्स 2019 की विजेता वर्तिका सिंह देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

मिस यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी वर्तिका सिंह (Photo Credits: Instagram)

Miss Universe 2019: प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस यूनिवर्स 2019 इस महीने होने जा रहा है. यह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 68वां संस्करण होगा. वैश्विक स्तर पर कुल 92 ब्यूटी क्वीन अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगी. भारत (India) की तरफ से मिस दिवा यूनिवर्स 2019 की विजेता वर्तिका सिंह (Vartika Singh) देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. 28 साल की वर्तिका सिंह अगर मिस यूनिवर्स 2019 का ताज जीतती हैं तो वह सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और लारा दत्ता (Lara Dutta) के रैंक में शामिल हो जाएंगी. वैसे तो विजेता के बारे में जानने के लिए फिलहाल मुख्य इवेंट के दिन का इंतजार करना होगा. हालांकि इंटरनेट पर इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इस इवेंट से जुड़े गूगल पर सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों की बात करें तो उनमें, 'मिस यूनिवर्स 2019 किस तारीख को है? मिस यूनिवर्स 2019 का आयोजन कहां होगा? मिस यूनिवर्स 2019 की विजेता कौन है? मिस यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व कौन कर रही हैं?' शामिल हैं.

बहरहाल, हम आपको मिस यूनिवर्स 2019 से जुड़ी तमाम जानकारियों के बार में बताने जा रहे हैं. साल 2018 की मिस यूनिवर्स विजेता कैटरिओना ग्रे (Catriona Gray) प्रतियोगिता के 68वें संस्करण में अपने उत्तराधिकारी को ताज पहनाएंगी. यह भी पढ़ें- मिस इंडिया यूनिवर्स 2019 का खिताब जीतने वाली वर्तिका सिंह दुल्हन के लिबास में लग रही हैं बला की खूबसूरत, देखें तस्वीरें.

मिस यूनिवर्स 2019- तारीख, समय और जगह

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 68वां संस्करण 9 दिसंबर (भारतीय समयानुसार) को होगा. भारत के दर्शक इस इवेंट को सोमवार सुबह 5.30 बजे से लाइव देख सकते हैं. मिस यूनिवर्स 2019 अमेरिका के जॉर्जिया के अटलांटा में स्थित टायलर पेरी स्टूडियो में होगा.

मिस यूनिवर्स 2019 को कौन करेगा होस्ट?

अमेरिकी कॉमेडियन और होस्ट स्टीव हार्वे मिस यूनिवर्स 2019 के होस्ट होंगे. स्टीव हार्वे लगातार पांचवे साल इस प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट को होस्ट करने जा रहे हैं.

मिस यूनिवर्स 2019 लाइव टेलीकास्ट और भारतीय टीवी चैनल

अमेरिका के दर्शकों के लिए फॉक्स नेटवर्क (FOX Network) मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट करेगा. भारत में कवरेज की बात करें तो संभवत: जी टीवी नेटवर्क का Zee Cafe चैनल मिस यूनिवर्स 2019 का लाइव प्रसारण करेगा. हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

मिस यूनिवर्स 2019- भारत में लाइव स्ट्रीमिंग

संभावना है कि हॉटस्टार, सोनी लिव जैसे कई सारे मेनस्ट्रीम एप्स मिस यूनिवर्स 2019 की लाइव स्ट्रीमिंग मुहैया करा सकते हैं. हालांकि, मिस यूनिवर्स 2019 के लेटेस्ट लाइव अपडेट्स पाने के लिए बेस्ट ऑप्शंस की बात करें तो उनमें मिस यूनिवर्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे फेसबुक (MissUniverse), ट्विटर  (@MissUniverse), इंस्टाग्राम (Miss Universe) और यूट्यूब शामिल हैं. सटीक जानकारी और अपडेट पाने के लिए आप www.missuniverse.com पर भी जा सकते हैं.

मिस यूनिवर्स 2019 की विजेता कौन हैं?

मिस यूनिवर्स 2019 की विजेता का ऐलान भारतीय समयानुसार नौ दिसंबर (सोमवार सुबह) को होगा.

मिस यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व कौन कर रही हैं?

लखनऊ की वर्तिका सिंह प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने मिस दिवा यूनिवर्स 2019 का ताज अपने नाम किया है.

इससे पहले वर्तिका सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह खुद को मिल रहे प्यार और सम्मान से भावुक हैं. उन्होंने कहा था कि मेरे लिए सिर्फ जीतना ही सबकुछ नहीं है, लेकिन देश को बीते 19 साल में मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं मिला है. मैं इस लंबे अंतराल को खत्म करना चाहती हूं.

Share Now

\