Lucky Fruits for New Year 2022: आम से तरबूज तक 5 ये फल! नववर्ष पर ला सकता है, आपके जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और ऊर्जा की क्रांति!

अगर आप नये साल की तैयारी कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि इस नये वर्ष में आपने अच्छी किस्मत और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने वाले इन भाग्यशाली फलों को अपनी सूची में शामिल किया है या नहीं? क्योंकि इन पांच स्वादिष्ट, स्वास्थ्यवर्धक एवं भाग्यशाली फलों का सेवन कर आप फेंगशुई के अनुसार लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

फल (Photo Credits: Facebook)

अगर आप नये साल की तैयारी कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि इस नये वर्ष में आपने अच्छी किस्मत और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने वाले इन भाग्यशाली फलों को अपनी सूची में शामिल किया है या नहीं? क्योंकि इन पांच स्वादिष्ट, स्वास्थ्यवर्धक एवं भाग्यशाली फलों का सेवन कर आप फेंगशुई के अनुसार लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

क्या आपको लगता है कि साल 2021 आपके जीवन में बहुत अच्छा नहीं रहा है? क्या आप अपने दिलो-दिमाग से साल 2021 के कैलेंडर को मिटा देना चाहते हैं? यद्यपि आपने साल 2021 के लिए लिये गये अपने संकल्पों को पूरी तत्परता से पूरी करने की कोशिश की, लेकिन भाग्य ने आपका साथ नहीं दिया. अगर ऐसा है तो आप फेंगशुई के इस क्लब में शामिल हो जाइये, क्योंकि फेंगशुई के अनुसार अगर आप नववर्ष 2022 की पूर्व संध्या पर फेंगशुई द्वारा बताए इन भाग्यशाली फलों का सेवन करते हैं तो साल 2022 आपके और आपके परिवार के लिए भाग्यशाली साबित हो सकते हैं.

खाने के टेबल पर तरह-तरह के फल रखने से अच्छी ऊर्जा उसके स्त्रोत आकर्षित होते हैं. फेंगशुई में प्रतीक-चिह्न, रंग एवं फलों की संख्या को बहुत महत्व दिया जाता है. बहुत से लोग मानते हैं कि गोल फल पूरे वर्ष आपके स्वास्थ्य एवं भाग्य को बेहतर बनाते हैं. यहां टॉप के पांच फलों की सूची दी गई है, जिसे फेंगशुई के अनुसार भाग्य का प्रतीक माना जाता है.

1- आम (Mango)

पीले एवं पके हुए आम परिवारिक जीवन में मिठास घोलने और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है. इसका मीठा स्वाद अधिक सकारात्मकता को आकर्षित करता है. यह फल धन के पीले रंग का भी प्रतिनिधित्व करता है. यह भी पढ़ें : Lucky Food for New Year 2022: नये साल को बनाएं खुशनुमा! जानें कौन-कौन से खाद्य-पदार्थ हैं ‘गुड लक’ का प्रतीक!

2- अन्नानास

फेंग शुई के दृष्टिकोण से खट्टा-मीठा फल अन्नानास का बहुत महत्व माना जाता है. इस फल को भी भाग्य और धन का प्रतीक माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अन्नानास के लिए होक्कियन शब्द ओंग लाई आपके रास्ते में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है.

3. सेब (Apple)

फेंग शुई के अनुसार सेब स्वास्थ्य और शांति से जुड़ा होता है. सेहत के लिए सर्वाधिक लाभकारी माना जानेवाला यह फल अपने जीवंत लाल रंग के कारण बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि सेब को चीन में शांति एवं सद्भाव का प्रतीक माना जाता है.

4. संतरा (Orange)

नारंगी रंग सोने का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई के अनुसार मान्यता है कि संतरा अपने गोल आकार के कारण समृद्धि और सौभाग्य लाता है. रसोईघर या लिविंग रूम में 9 संतरे या ऐसे ही कोई अन्य खट्टे फल जैसे नींबू रखने से समृद्धि आती है. ऐसा भी माना जाता है कि संतरा दुर्भाग्य को दूर करता है.

5. तरबूज (Water Melon)

तरबूज के बीज समृद्धि और बहुतायत का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह समृद्धि लाने के साथ-साथ धन प्राप्ति का स्त्रोत भी माना जाता है. इसलिए नववर्ष की पूर्व संध्या पर इसका सेवन लाभकारी हो सकता है. उपयुक्त सभी फल चिकित्सकों के अनुसार भी सेहत के लिए बेहद लाभकारी बताया जात है. ऐसे में नये वर्ष को शानदार बनाने के लिए अगर फेंग शुई इनके सेवन की सलाह देता है तो इसमें नुकसान क्या. ये तो आम के आम गुठलियों के दाम वाली कहावत को ही चरितार्थ करता है.

Share Now

\