Lalbaugcha Raja 2019 Mukh Darshan LIVE Streaming Day 2: लालबाग के राजा की आरती और दर्शन का मौका हाथ से न जाने दें, यहां देखें लाइव टेलीकास्ट

आज से देशभर में भगवान गणेश (Lord Ganesha) की भक्ति और आराधना के पर्व गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो गई है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के इस पावन अवसर पर अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करने के लिए गणपति बाप्पा (Ganpati Bappa) उनके घरों और सार्वजनिक पंडालों में विराजमान हो गए हैं.

लालबाग के राजा 2019, (Photo Credits: Twitter)

Lalbaugcha Raja 2019 Mukh Darshan LIVE Streaming Day 2:  पूरे देश में गणेशोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है, सभी नाचने गाने में व्यस्त है. भक्तों की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. पूरी मुंबई में चकाचौंध है. गली-गली, घर-घर पंडालों में बाप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई है. लेकिन मुंबई के सबसे पुराने और प्रसिद्द पांडाल लालबाग़ के राजा के दर्शनों के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं. लालबाग़ के राजा की स्थापना आजादी से पहले यानी साल 1934 में हुई थी. उनकी स्थापना का ये 86वां साल है. लालबाग के राजा की प्रतिमा बहुत अनोखी है, ये पूरी मुंबई में सिर्फ एक ही प्रतिमा है, इसे मुंबई का स्पेशल कारीगर बनाता है और इस प्रतिमा पर कॉपीराइट है. लालबाग के राजा की प्रतिमा के अलावा कोई दूसरी प्रतिमा बिना परमिशन के बनाई नहीं जा सकती है. बाप्पा की इस प्रतिमा को ‘नवसाचा गणपति’ कहते हैं. जिसका मतलब है सभी इच्छाएं पूरी करनेवाला. सिर्फ बाप्पा एक दर्शन पाने के लिए यहां सिर्फ 5 किलोमीटर की लाइन लगती है. यही नहीं बाप्पा की प्रतिमा बहुत विशाल होती है, इनके सामने लोग बौने दिखाई देते हैं.

लोग बाप्पा के दर्शन करना चाहते हैं लेकिन भीड़-भाड़ या ज्यादा दूरी होने से या किसी मजबूरी की वजह से उनके दर्शन नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी लालबाग के राजा के मुख दर्शन और आरती का लाइव नजारा बिना किसी परेशानी के देखना चाहते हैं तो यह मुमकिन है. इसमें इंटरनेट आपकी काफी मदद कर सकता है और आप लाइव स्ट्रीमिंग व  लाइव टेलीकास्ट के जरिए लालबागचा राजा के मुख दर्शन के साथ आरती भी देख सकते हैं. बाप्पा का दर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको करवाएंगे बाप्पा के दर्शन और लाइव आरती.

Lalbaugcha Raja 2019 Mukh Darshan and Arti:

यह भी पढ़ें: Ganeshotsav 2019: अष्टविनायक के स्वरूपों में पहला है मोरेश्वर, जानिए क्यों पड़ा था बाप्पा का ये नाम

बता दें कि लालबाग के राजा की प्रतिमा को बाहर से बनवाकर पंडाल में स्थापित नहीं किया जाता है, बल्कि उन्हें पंडाल में ही बनाया जाता है. हम आशा करते हैं कि बाप्पा के दर्शन और लाइव आरती देखकर आप तृप्त हो और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो.

Share Now

\