Karwa Chauth 2021 Mehndi Designs: करवा चौथ पर मेंहंदी से अपने हाथों-पैरों की सुंदरता में लगाएं चार चांद, देखें लेटेस्ट और आकर्षक डिजाइन्स

नौ दिन की नवरात्री के बाद त्योहारों की शुरुवात हो जाती है नव दिन की नवरात्रि के बाद अब सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्यौहार करवा चौथ आने वाला है. यह दिन बड़ा शुभ होता है.

मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Karwa Chauth 2021 Mehndi Designs: नौ दिन की नवरात्रि के समापन के बाद सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य के पर्व करवा चौथ की तैयारियों में जुट गई हैं. यह एक ऐसा त्योहार है जहां विवाहित हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए व्रत करती हैं. यह व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक किया जाता है और इस दौरान महिलाएं कुछ भी खाती-पीती नहीं हैं. शरद पूर्णिमा के बाद कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है और इस वर्ष यह शुभ दिन 24 अक्टूबर 2021, रविवार को पड़ रहा है. करवा चौथ के अनुष्ठानों की बात करें तो इस दिन सरगी का विशेष महत्व बताया जाता है. जो सास द्वारा अपनी बहू को सूर्योदय से पहले दिया जाने वाला भोजन है. इसे सुबह खाने का उद्देश्य पूरे दिन बिना भोजन और पानी के रहने की ऊर्जा को बनाए रखना है. इसलिए अपनी सरगी में कुछ विशेष प्रकार के व्यंजनों को शामिल करना आवश्यक है.

शाम के समय महिलाएं सजती-संवरती और सोलह श्रृंगार (Solah Shringar) करती हैं, इसके बाद माता करवा की पूजा कर उनकी कथा सुनी या पढ़ी जाती है. फिर आसमान में चांद के निकलने के बाद महिलाएं चंद्र को अर्घ्य देकर चलनी की ओट से चांद का दीदार करती हैं, इसके बाद अपने पति के हाथों से पानी पीकर इस व्रत को खोलती हैं. यह भी पढ़े: Happy Karwa Chauth 2021 Greetings: करवा चौथ पर ये हिंदी ग्रीटिंग्स HD Wallpapers और GIF Images भेजकर दें शुभकामनाएं

हरियाली और हरतालिका तीज की तरह ही करवा चौथ में भी सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व बताया जाता है और इस खास मौके पर हाथों और पैरों में मेंहदी (Mehndi Designs) रचाना बहुत ही शुभ माना जाता है. आप भी इस करवा चौथ अपने हाथों और पैरों को मेहंदी के आकर्षक डिजाइन से खूबसूरत बना सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं करवा चौथ के लिए कुछ लेटेस्ट, आकर्षक और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स

करवा चौथ एक बहुत ही लोकप्रिय पारंपरिक हिंदू त्योहार है जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित उत्तर भारतीय राज्यों में मनाया जाता है. ऐसे में अखंड सौभाग्य के इस पर्व में सोलह श्रृंगार में मेंहदी को जरूर शामिल करें और अपने हाथों-पैरों की सुंदरता में चार चांद लगाएं.

Share Now

\