Karva Chauth 2018: करवा चौथ पर इन तोहफों से जीत सकते हैं आप अपनी पत्नी का दिल
करवा चौथ 2018 (Photo Credits: Facebook)

 Karva Chauth 2018: वैसे तो पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार से बड़ा कोई तोहफा नहीं हो सकता, लेकिन बदलते वक्त के साथ-साथ पति-पत्नी एक-दूसरे को खास होने का अहसास दिलाने के लिए तोहफों का सहारा लेने लगे हैं. जन्मदिन और सालगिरह पर तो हर कोई अपने पार्टनर को गिफ्ट देकर उनके लिए अपना प्यार जताता है, लेकिन बदलते ट्रेंड के साथ अब आप करवा चौथ पर भी कोई अच्छा सा सरप्राइज प्लान करके या फिर कोई खूबसूरत सा गिफ्ट देकर अपनी पत्नी का दिल जीत सकते हैं.

करवा चौथ का व्रत रखकर जहां पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करती हैं तो वहीं पतियों का भी यह फर्ज बनता है कि वो अपनी पत्नियों को इस दिन कोई उपहार भेंट करके उन्हें स्पेशल होने का अहसास दिलाएं. अगर आप इस करवा चौथ अपनी पत्नी का दिल जीतना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ अच्छे गिफ्ट आइडियाज.

1- स्पेशल ब्यूटी किट 

आज कल मार्केट में बालों से लेकर स्किन तक का ख्याल रखने वाले तमाम तरह के ब्यूटी किट उपलब्ध हैं. इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी को कोई स्पेशल ब्यूटी किट गिफ्ट करके उसे खुश कर सकते हैं. हेयर केयर और स्किन केयर जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी पत्नी को बेहद पसंद भी आएंगे और उन्हें स्पेशल होने का अहसास भी होगा.

ब्यूटी किट (Photo Credits: Facebook)

2- खूबसूरत ज्वेलरी 

महिलाओं को ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा गहनों का बेहद शौक होता है. गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी महिलाओं की खूबसूरती को निखारने में मदद करते हैं. ऐसे में अगर आप इस करवा चौथ अपनी पत्नी को कुछ गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो गोल्ड या डायमंड की कोई खूबसूरत सी ज्वेलरी खरीद सकते हैं.

ज्वेलरी (Photo Credits: File Image)

3-फैंसी क्लच

ऑफिस, शादी-ब्याह और पार्टीज में तकरीबन हर महिला को क्लच की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आप कोई फैंसी क्लच खरीदकर अपनी पत्नी को करवा चौथ पर गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में कई तरह के क्लच उपलब्ध हैं और आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. इस स्पेशल गिफ्ट से आप अपनी पत्नी का दिल आसानी से जीत सकते हैं.

फैंसी क्लच (Photo Credits: Facebook)

4- गैजेट्स 

पुरुषों की तरह महिलाओं को भी मोबाइल, टैब, हेडफोन और फिटनेस बैंड जैसे लेटेस्ट गैजेट्स का शौक होता है. ऐसे में आप अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ में गिफ्ट के तौर पर कोई अच्छा सा गैजेट भी खरीद सकते हैं. अपनी पत्नी की जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी गैजेट गिफ्ट करके आप उनका दिल आसानी से जीत सकते हैं.

फिटनेस वॉच (Photo Credits: File Image)

5- चॉकलेट/ गुलदस्ता 

इस बार करवा चौथ का पावन पर्व महीने की आखिर में पड़ रहा है, ऐसे में मुमकिन है कि कोई महंगा गिफ्ट खरीदने के लिए आपके पास बजट ही न हो, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. करवा चौथ के मौके पर आप अपनी पत्नी को चॉकलेट या फूलों का गुलदस्ता भी गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए आपका यह गिफ्ट भी आपकी पत्नी को बेहद पसंद आएगा और ये गिफ्ट उन्हें स्पेशल होने का अहसास भी दिलाएगा.

गुलदस्ता (Photo Credits: File Image)

6- गिफ्ट वाउचर 

करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को गिफ्ट देना चाहते हैं, लेकिन ऑप्शन्स को लेकर कनफ्यूज हैं तो टेंशन मत लीजिए. ऐसे में आप उन्हें गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं. इससे आपकी पत्नी अपनी जरूरत और पसंद की कोई भी चीज खरीद सकती हैं. इसलिए आप इस स्पेशल दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए उन्हें गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं.

गिफ्ट वाउचर (Photo Credits: Facebook)

7- खाना पकाएं

अगर आप करवा चौथ पर मार्केट में मिलने वाले किसी गिफ्ट को दिए बगैर अपनी पत्नी का दिल जीतना चाहते हैं तो यह मुमकिन है. इस दिन आप अपनी पत्नी के लिए व्रत का खाना बना सकते हैं, जिसे खाकर वो रात में अपना व्रत खोल सकें. यह गिफ्ट आपकी पत्नी के लिए दूसरे सभी तोहफों से अनमोल होगा, जिससे उन्हें बेहद खुशी मिलेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

बहरहाल, अब देर किस बात की इन गिफ्ट ऑप्शन्स में से अपने पसंद का कोई गिफ्ट खरीद लीजिए और करवा चौथ पर अपनी पत्नी को देकर इस पर्व को खास बनाइए.