Janmashtami 2021: आज कृष्ण जन्मोत्सव पर करें ये 8 उपाय! आपकी सारी मनोकामनाएं होंगी! निसंतान को होगी संतान की प्राप्ति!
भाद्रपद में कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व आज 30 अगस्त सोमवार के दिन सेलीब्रेट किया जा रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन श्रीकृष्ण की विभिन्न किस्म से पूजा करने से मुरली मनोहर सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
Janmashtami 2021: भाद्रपद में कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व आज 30 अगस्त सोमवार के दिन सेलीब्रेट किया जा रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन श्रीकृष्ण की विभिन्न किस्म से पूजा करने से मुरली मनोहर सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. अष्टमी के इस दिन इन आठ उपायों को अमल में लाएं, आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जायेंगी. यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami Wishes 2021: कृष्ण जन्माष्टमी पर ये विशेज HD Images, Quotes और Wallpapers के जरिये भेजकर दें शुभकामनाएं
* अगर आपकी कुंडली में बुध एवं गुरु खराब चल रहे हैं तो आपके सामने संतान संकट की समस्याएं आ सकती हैं. ऐसी स्थिति में पति-पत्नी दोनों मिलकर जन्माष्टमी के दिन व्रत रखते हुए तुलसी की माला को 108 बार फेरते हुए 'संतान गोपाल' मंत्र का जाप करें. जन्मोत्सव के बाद आठ दिनों तक निरंतर ऐसा करें. भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी.
* अगर आप श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना रहे हैं तो जन्म से पूर्व एक गाय और बछड़े की मूर्ति लाकर भगवान श्रीकृष्ण के साथ इनकी भी पूजा-अर्चना करें. ऐसा करने से अगर आपको संतान की चाहत है तो यह चाहत पूरी होगी. इसके साथ ही आपके व्यवसाय अथवा नौकरी में तरक्की भी हो सकता है.
* कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के पैदा होने के बाद इन्हें पीले परिजात (कनेर) का फूल चढ़ाएं और बड़े से शंख अथवा चांदी के पात्र में दूध भरकर श्री कृष्ण को चढ़ाने से भगवान सारी मनोकामनाओं को पूरी करते हैं. यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2021: जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में आरती की गई (देखें वीडियो)
* अष्टमी की रात 12 बजे जैसे ही श्रीकृष्ण का जन्म हो, गाय के दूध में केसर मिलाकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें. ऐसा करने से घर-परिवार में खुशहाली रहती है, घर में नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं करतीं. धन संबंधी रुकावटें खत्म होती हैं.
* मेधावी संतान की प्राप्ति के लिए जन्मोत्सव के समय नंद लाला को देसी घी के 21 लड्डुओं का भोग लगाएं. इसके बाद इसमें से दो लड्डू अपनी गर्भवती पत्नी को खिलाएं. ऐसा करने से आपकी संतान बुद्धिमान एवं गुणवान होगा.
* श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के समय कृष्ण-कन्हैया के नाम से 56 किस्म का भोग बनाकर अर्पित करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं, और जातक की सारी कामनाएं पूरी करते हैं
* कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सूर्यास्त के पश्चात तुलसी जी को धूप-दीप प्रज्जवलित करें और तुलसी जी की 11 परिक्रमा करने के बाद तुलसी की माला फेरते हुए ऊँ नमों भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करें. मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं खत्म होती हैं. आय के अतिरिक्त रास्ते खुलते हैं.
* श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की रात श्रीकृष्ण की पूजा शुरु करने से पूर्व चांदी की बांसुरी पर रोली लगाकर अर्पित करें. इसके बाद श्रीकृष्ण जी के साथ बांसुरी की भी आरती उतारने के पश्चात चांदी की इस बांसुरी को अपनी तिजोरी में रखें, इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. अगर बांसुरी छोटी हो तो इसे पर्स में भी रख सकते हैं.
* भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के पश्चात कम से कम सात अथवा पांच कन्याओं को घर पर बुलाकर केसर का खीर खिलाएं. भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से कमाई में बरक्कत होगी और नये आय के स्त्रोत बनेंगे.