International Labour Day 2024: ‘जिस देश में श्रम गौरवान्वित है, वहां पूंजी श्रम की सहायता मांगती है.’ मजदूर दिवस पर ऐसे प्रेरक कोट्स भेजकर श्रमिकों का हौसला बढ़ाएं!
प्रत्येक वर्ष 01 मई को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labor Day ) मनाया जाता है. इस दिवस को कहीं ‘मजदूर दिवस’, तो कहीं ‘मई दिवस’ आदि नाम से भी जाना जाता है. इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ बहुत सारी स्वयंसेवी संस्थाएं भी मजदूरों की मूलभूत समस्याओं रोटी, कपड़ा, मकान, औषधि आदि उनकी अन्य जरूरतों पर विचार करते हैं, एवं उन्हें आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराते हैं.
प्रत्येक वर्ष 01 मई को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labor Day ) मनाया जाता है. इस दिवस को कहीं ‘मजदूर दिवस’, तो कहीं ‘मई दिवस’ आदि नाम से भी जाना जाता है. इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ बहुत सारी स्वयंसेवी संस्थाएं भी मजदूरों की मूलभूत समस्याओं रोटी, कपड़ा, मकान, औषधि आदि उनकी अन्य जरूरतों पर विचार करते हैं, एवं उन्हें आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराते हैं. वस्तुतः यह दिन विश्व भर के मजदूरों, श्रमिकों, कामगारों एवं कर्मचारियों को सम्मान देने का दिन है. ऐसे में हम श्रमिकों को मोटिवेशनल कोट्स भेज कर भी उन्हें सम्मान प्रदान कर सकते हैं. यहां कुछ ऐसा ही कोट्स आपके लिए प्रस्तुत है.
मजदूर दिवस पर कुछ महत्वपूर्ण कोट्स
* ‘काम मनुष्य की सज़ा नहीं है. यह उसका पुरस्कार, उसकी ताकत और उसकी खुशी है.’
* ‘श्रम के बिना, कुछ भी समृद्ध नहीं होता.’
* चमत्कार यह नहीं है कि हम यह काम करते हैं, बल्कि चमत्कार यह है कि हम इसे करके प्रसन्न होते हैं.
* ‘जब प्रतिभा कड़ी मेहनत नहीं करती तो कड़ी मेहनत प्रतिभा को हरा देती है.’
* ‘श्रम की गरिमा इस बात पर निर्भर नहीं करती, कि आप क्या करते हैं, बल्कि इस बात पर निर्भर करती है कि आप इसे कैसे करते हैं.
* ‘महान कार्य करने का एकमात्र तरीका यही है कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें.’
‘लगातार मेहनत के बिना कोई भी बड़ी उपलब्धि संभव नहीं है.
* ‘वही नौकरी चुनें जो आपको पसंद हो, और आपको अपने जीवन में एक दिन भी काम नहीं करना पड़ेगा.’
* ‘मेहनत से प्राप्त फल सबसे मधुर सुख होता है.’
* ‘श्रम किसी व्यक्ति का अपमान नहीं करता; दुर्भाग्यवश कभी-कभी ऐसे पुरुष मिल जाते हैं जो श्रम का अपमान करते हैं.’
* ‘मानवता का उत्थान करने वाले सभी श्रम की गरिमा होती है’.
* ‘आपका लक्ष्य जो भी हो, यदि आप काम करने के इच्छुक हैं तो आप वहां पहुंच सकते हैं.’
* ‘मानवता का उत्थान करने वाले सभी श्रम की गरिमा और महत्व है और इसे श्रमसाध्य उत्कृष्टता के साथ किया जाना चाहिए.’
* ‘जिस देश में श्रम स्वतंत्र और गौरवान्वित है. उसे पूंजी का संरक्षण नहीं मांगना पड़ता, बल्कि पूंजी श्रम की सहायता मांगती है.’
* ‘एक मशीन 50 साधारण इंसान का काम कर सकती है, लेकिन कोई भी मशीन एक असाधारण आदमी का काम नहीं कर सकती.’