Miss Universe 2018: भारत की नेहल चुडासमा टॉप 20 में अपनी जगह बनाने से चुकीं, वाइल्ड कार्ड श्रेणी से हुई बाहर
भारत की नेहल चुडासमा टॉप 10 श्रेणी से बाहर (Photo Credit-IANS)

बैंकॉक: मिस यूनिवर्स (Miss Universe) 2018 प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं भारत की नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) शीर्ष 20 से बाहर हो गई हैं. मुंबई की रहने वाली 22 साल की नेहल 67नें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 94 प्रतिभागियों में से शामिल थीं. पांच सेमी फाइनलिस्ट का चुनाव हर क्षेत्र अमेरिका (America), यूरोप (Europe), अफ्रीका (Africa), एशिया प्रशांत से किया जाता है. इसके साथ ही वाइल्ड कार्ड श्रेणी से भी एक का चुनाव किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Miss Universe 2018: मिस फिलीपीन्स ने खिताब पर किया कब्जा, भारत की नेहल चुडासमा शीर्ष 20 से हुई बाहर

शीर्ष 20 में आस्ट्रेलिया (Australia), बेल्जियम (Belgium), ब्राजील (Brazil), कनाडा (Canada), कोस्टा रिका (Costa Rica), कुराको (Curacao), ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) , हंगरी (Hungary), इंडोनेशिया (Indonesia), आयरलैंड  (Ireland), जमैका (Jamaica), नेपाल (Nepal), फिलीपींस (Philippines), पोलैंड (Poland), प्यूटरे रिको (Puerto Rico), दक्षिण अफ्रीका (South Africa), थाईलैंड (Thailand), अमेरिका (America), वेनेजुएला (Venezuela)  और वियतनाम (Vietnam) की सुंदरियां शामिल हैं. इस शो का आयोजन पांच बार एमी अवॉर्ड जीत चुके स्टीव हार्वी कर रहे हैं.