Home in Dream: सपने में घर को टूटते, सजते अथवा बनते देखने का क्या आशय हो सकता है जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?

रात को गहरी नींद में आपको कब कौन-सा सपना दिख जाये, कहा नहीं जा सकता. उदाहरण के लिए आप सपने में अपने प्यारे से घर को खंडहर के रूप में देखते हैं, अथवा अपना घर बनते हुए देखते हैं, या फिर घर को बिकते हुए देखते हैं

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Home in Dream: रात को गहरी नींद में आपको कब कौन-सा सपना दिख जाये, कहा नहीं जा सकता. उदाहरण के लिए आप सपने में अपने प्यारे से घर को खंडहर के रूप में देखते हैं, अथवा अपना घर बनते हुए देखते हैं, या फिर घर को बिकते हुए देखते हैं, तो आप तय नहीं कर पाते कि अमुक सपना दिखना आपके भविष्य के लिए किस तरह का संकेत हो सकता है. घर से संबंधित कुछ ऐसे ही सपनों का जिक्र हम यहां कर रहे हैं और जानेंगे कि ऐसे सपनों के संदर्भ में स्वप्न शास्त्र क्या दृष्टिकोण रखता है. यह भी पढ़े: सपने में दिखे पुराना घर? तो समझ लें ऐसा भी हो सकता है!

सपने में अपना घर दिखे तो क्या समझें

हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसका भी अपना घर-बार हो. ऐसे में इस तरह के सपने आ जायें तो अंदर से तो खुशियां मिलती हैं, लेकिन अगर इसे स्वप्न शास्त्र के नजरिये से देखा जाये तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके साथ कुछ बहुत अच्छा होने वाला है, आपके मान सम्मान में वृद्धि एवं तरक्की हो सकती है, अगर आप अविवाहित हैं तो इसका यह अर्थ भी हो सकता है कि आने वाले समय में अच्छा जीवनसाथी मिल जाये

सपने में अपने घर को खंडहर के रूप में देखना

कोई भी व्यक्ति बड़ी मेहनत-मशक्कत से अपना आशियाना तैयार करता है, और अगर वह उसे खंडहर होते देखे तो इससे बड़ी ट्रेजडी उसके लिए और क्या हो सकती है. लेकिन अगर आपने ऐसा कुछ सपने में देखा है तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि स्वप्न शास्त्र इस तरह के सपने को शुभता का संकेत मानता है, और बताता है कि बहुत संभावना है कि निकट भविष्य में आपको अपने पूर्वजों की कोई बड़ी संपत्ति हासिल हो सकती है.

सपने में घर का बटवारा होते देखना

अगर आपने बड़ी मेहनत-मशक्कत से घर बनाया है, तो आप इस बात को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते कि आपके घर का किसी भी कीमत पर बंटवारा हो, लेकिन सपना तो सपना होता है. सपने पर किसी का नियंत्रण नहीं होता. सपने में घर का बंटवारा होते देखने के संदर्भ में स्वप्न शास्त्र का मानना है कि यह अच्छा संकेत नहीं है. यह निकट भविष्य में आपके व्यापार अथवा रोजगार में जोखिम अथवा अन्य कठिनाइयों के आगमन का संकेत हो सकता है.

सपने में घर को सजते हुए देखना

अकसर शादी-ब्याह के अवसर पर घरों की साज-सज्जा की जाती है, जो किसी शुभता को दर्शाता है, लेकिन अगर आप सपने में यह सब कुछ देखते हैं तो इसका क्या आशय हो सकता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने आने वाले आर्थिक संकट का संकेत हो सकता है. आपकी कोई योजना खटाई में पड़ सकती है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी योजनाओं पर गंभीरता से पुनर्विचार करें.

सपने में अपनी जमीन बेचना

सपने में आप स्वयं को जमीन बेचते हुए देखते हैं, तो यह सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों का संकेत हो सकता है. एक तरफ आप किसी आर्थिक संकट में फंस सकते हैं वहीं यह आपके विकास का भी प्रतीक हो सकता है. अगर आपने ऐसा सपना देखा है तो आपको बहुत सोच समझ कर नये फैसले लेने होंगे.

Share Now

\