Holi Colors 2024: घर पर आसानी से बनाएं होली के प्राकृतिक और चटख रंग! आपकी होली नहीं होगी बदरंग!

होली के करीब आते ही बाजार विभिन्न रंगों एवं खूबसूरत पिचकारियों से पट जाते है. होली के दीवाने हफ्ते भर पहले से रंग खरीदने लगते हैं. लेकिन ये रंग आपकी त्वचा, आपकी आंखों आदि के लिए कितने घातक हो सकते हैं, आपने कभी सोचा है?

Holi Colors 2024

होली के करीब आते ही बाजार विभिन्न रंगों एवं खूबसूरत पिचकारियों से पट जाते है. होली के दीवाने हफ्ते भर पहले से रंग खरीदने लगते हैं. लेकिन ये रंग आपकी त्वचा, आपकी आंखों आदि के लिए कितने घातक हो सकते हैं, आपने कभी सोचा है? क्योंकि बाजार में मौजूद सारे रंग केमिकल युक्त होते हैं, जो हमारे शरीर के संपर्क में आने के बाद रिएक्शन से नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आप अपनी त्वचा एवं आंखों की जोखिम लिये बिना रंगों की होली का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आप फूल और पत्तियों से घर पर होली के रंग बनाकर इसका आनंद उठा सकते हैं. ये फूल और पत्तियां आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे. उतना ही आसानी से बनाना भी है.

पीला रंग (Yellow Color)

होली का सबसे आदर्श रंग पीला माना जाता है. पीले रंग के लिए हल्दी की जड़ को सुखाकर बारीक पीस लें. इसके बाद प्रयोग करने से पूर्व पानी में घोल लें. आपका पीला रंग तैयार है. इसके अलावा आप चाहे तो पानी में हल्दी पाउडर घोलकर भी पीला रंग तैयार कर सकते हैं.

लाल रंग (Red Color)

लाल चंदन को बारीक पीस कर इससे खुशबू वाला लाल रंग तैयार किया जा सकता है. इसके अलावा लाल गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों को सुखाएं और इसे बारीक पीसकर पाउडर बना लें. इसे पानी में घोलकर लाल रंग तैयार कर लें. चाहे तो इसमें लाल चंदन का थोड़ा सा पाउडर मिलाने से सुगंधयुक्त रंग तैयार होगा.

हरा रंग (Green Colour)

पुदीना, धनिया एवं पालक की ताजी पत्तियों को छांव में अच्छी तरह सुखा लें. इसे मिक्सी में बारीक पीस लें. होली खेलने से पूर्व इसे गुनगुने पानी में घोल लें, आपका हरा रंग तैयार है. यह आपकी त्वचा को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाएगी.

नीला रंग (Blue Color)

नीले रंग के गुड़हल अथवा अपराजिता के फूलों की पंखुड़ियां निकालकर उसे छांव में अच्छी तरह से सुखा लें. सूखने के बाद बारीक पीस कर पाउडर बना लें. रंग खेलने से पूर्व इसे सादे पानी में घोल कर होली खेल सकते हैं

बैंगनी रंग (Purple Colour)

5-6 औसत साइज के काला गाजर लेकर लेकर इसे मिक्सी में बारीक पीस लें, इसमें मक्के का आटा मिलाएं. इसे औसत पानी में घोल लें. केमिकल रंग कि तुलना में यह बहुत ही सुरक्षित रंग है.

नारंगी (Orange)

चटख नारंगी रंग बनाने के लिए पलाश के फूलों (Palash flowers) की पंखुड़ियों को छांव में सुखा लें. इसका पाउडर बनाकर इसमें थोड़ा सा आटा डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. इसमें थोड़ा-सा केशर मिला लें. रंग खेलने से दो घंटे पूर्व पानी में भिगो लें.

स्लेटी (Grey)

आंवले के टुकड़े करके उसे मिक्सी में पीस लें. अब इसमें मक्के का आटा मिलाकर एकसार कर लें. अब इसे मलमिल के कपड़े से छान लें. होली खेलने से पहले इसे पानी में आसानी से घोल कर रंग बना सकते हैं, पर्यावरण के अनुरूप होने के कारण यह त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगी.

Share Now

\