Holi 2020: होली खेलने के बाद चेहरे और शरीर से ऐसे छुड़ाएं रंग, अपनाएं ये आसान तरीके

अक्सर लोग होली के बाद स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाने में कतराते हैं क्योंकि उनका चेहरा और शरीर रंगों से भरा रहता है. अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं तो हम आपकी मदद के लिए तैयार हैं. हम आपको सलाह देंगे कि आप होली के लिए प्राकृतिक रंगों का ही चुनाव करें और होली खेलने के बाद इन तरीकों से उसके रंग को शरीर से छुड़ाएं...

होली के रंग (Photo Credits: Pixabay)

Holi 2020:  होली का त्योहार बस एक दिन दूर है और लोग इस दिन रंग खेलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. होली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें बच्चे से लेकर बूढ़े तक एक साथ रंगों से खेलते हैं. हालांकि इन रंगों का त्वचा पर बहुत बुरा असर भी पड़ता है. इसलिए हमेशा प्राकृतिक रंगों से खेलने की सलाह दी जाती है, लेकिन सब इस बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं. लोग होली तो खूब मस्ती में खेल लेते हैं, लेकिन उसके बाद जिद्दी रंग उनके त्वचा से आसानी से नहीं निकलते हैं. कभी-कभी इन रंगों की वजह से शरीर लाल हो जाता है या शरीर में जलन भी होने लगती है.

अक्सर लोग होली के बाद स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाने में कतराते हैं क्योंकि उनका चेहरा और शरीर रंगों से भरा रहता है. अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं तो हम आपकी मदद के लिए तैयार हैं. हम आपको सलाह देंगे कि आप होली के लिए प्राकृतिक रंगों का ही चुनाव करें और होली खेलने के बाद इन तरीकों से उसके रंग को शरीर से छुड़ाएं...

- होली खेलने से पहले अपने शरीर पर अच्छी तक मोश्चराइज़र लगाएं. इससे रंग शरीर पर चिपकेगा नहीं.

- होली खेलने के बाद हल्के गुनगुने पानी से नहाएं. ज्यादा गर्म पानी से नहाने से रंग त्वचा पर बैठ जाता है और उसे साफ करना मुश्किल हो जाता है. आप नहाने के लिए ठंडे पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

- नींबू भी रंग साफ करने में मदद करते हैं. नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड रंगों से होनी वाली खुजली को भी रोकते हैं. हालांकि नींबू इस्तेमाल करते समय अपनी आंखों का ध्यान ज़रूर रखें.

- होली खेलने के बाद अपने चेहरे पर टमाटर रगड़ें. इससे चेहरे की टैनिंग हटने के साथ-साथ रंगों से भी छुटकारा मिलता है.

- अगर होली खेलते समय आपके शरीर पर पेंट लग गया है तो उसे साफ करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें.

- साबुन का इस्तेमाल सीधे चेहरे पर न करें. मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं. या फिर दूध और बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर थोड़ी देर के लिए लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

हमने आपको होली के रंगों को छुड़ाने का तरीका तो बता दिया, लेकिन सही यही होगा कि आप रंगों से खेलने से पहले ही अपनी त्वचा का अच्छे से बचाव कर लें.

Share Now

\