Wuhan Coronavirus: क्या चीनी सांप है इस घातक वायरस की वजह?

चीन के वुहान शहर से फैले रहस्यमयी कोरोनावायरस को लेकर सामने आई नई जानकारी के अनुसार, चीनी क्रेट और चीनी कोबरा नामक सांप की प्रजातियों के साप कोरोनावायरस के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. यह संभावना जताई जा रही है कि चीनी सांप की वजह से यह वायरस फैला है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है.

निमोनिया/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: PxFuel)

चीन (China) के वुहान शहर (Wuhan) के सी-फूड मार्केट (Sea Food Market) से फैले रहस्यमयी कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर रोजाना नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. वुहान शहर से फैले रहस्यमयी कोरोनावायरस को लेकर सामने आई नई जानकारी के अनुसार, चीनी क्रेट (Chinese Krait) और चीनी कोबरा (Chinese Cobra) नामक सांप की प्रजातियां कोरोनावायरस के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. यह संभावना जताई जा रही है कि चीनी सांप की वजह से यह वायरस फैला है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है. ताइवानी क्रेट या चीनी क्रेट के रूप में जाने जाने वाले Bungarus multicinctus मध्य व दक्षिणी चीन और दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाने वाले एलेपिड सांपों (elapid snake) की एक अत्यधिक जहरीली प्रजाति है.

कोरोनावायरस से संक्रमण का पहला मामला दिसंबर 2019 के आखिर में चीन के वुहान शहर से सामने आया था, जिसके बाद यह वायरस तेजी से फैलने लगा. वुहान शहर में इस वायरस से संक्रमित लोगों ने चीन के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों के लोगों को भी संक्रमित किया है. संक्रमित मरीजों के वायरस के नमूनों का उपयोग करते हुए चीन में वैज्ञानिकों ने इस वायरस के आनुवांशिक कोड को निर्धारित किया है. इस वायरस की तस्वीरें खींचने के लिए माइक्रोस्कोप का इस्तेमाल किया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नए कोरोनावायरस को 2019-nCoV नाम दिया है.

दरअसल, शोधकर्ताओं ने नए कोरोनावायरस के प्रोटीन कोड का विश्लेषण किया और उसकी तुलना पक्षी, सांप, मर्मोट, हेजहॉग, मैनिस, चमगादड़ और इंसानों में पाए जाने वाले कोरोनावायरस के प्रोटीन कोड से की. इसके बाद शोधकर्ताओं के सामने जो नतीजे आए उसे देखकर वो भी हैरान हो गए. उन्होंने पाया कि 2019-nCoV का प्रोटीन सांपों में पाए जाने वाले प्रोटीन कोड के समान है. यह भी पढ़ें: Coronavirus क्या है? जानें चीन से फैलने वाले रहस्यमयी कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी

सांप अक्सर जंगल में चमगादड़ों का शिकार करते हैं. ऐसे में चमगादड़ से सांप में और फिर सांप से इंसान में इस वायरस के फैलने की संभावना जताई जा रही है. शोधकर्ताओं के रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि वुहान के सी-फूड मार्केट में सांपों को बेचा गया था, यहां से इस रहस्यमयी वायरस का प्रकोप फैला है. हालांकि यह वायरस कोल्ड ब्लड और वार्म ब्लड वालों में कैसे अनुकूल रह सकता है, इस पर अभी भी रहस्य बरकरार है. ऐहतियात के तौर पर वुहान शहर के सी-फूड मार्केट को बंद कर दिया गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कोरोनावायरस सी-फूड से जुड़ा है, जिसका प्रमुख केंद्र चीन के हुवेई प्रांत के वुहान शहर में स्थित एक सी-फूड मार्केट को माना जा रहा है. इस वायरस की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं. यह वायरस इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी संक्रमित कर रहा है. इससे संक्रमित व्यक्ति में सांस लेने में परेशानी, जुकाम, खांसी, गले में दर्द और बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जो निमोनिया का रूप ले सकता है.

Share Now

\