कोरोना वायरस महामारी के दौरान क्यों जरूरी है सोशल डिस्टेंसिंग? जानें इस संकट की घड़ी में पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखने के फायदे

कोविड-19 के बढ़ते मामलों का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से लेने के बजाय इसकी अनदेखी कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने और इसे प्रसार को रोकने के लिए निश्चित सामाजिक दूरी को बनाए रखना बेहद जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग के कई फायदे भी हैं, जिनकी आपको जानकारी होनी चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Benefits of Social Distancing: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. आलम तो यह है कि हर गुजरते दिन के साथ कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामलों में बेहिसाब बढ़ोत्तरी हो रही है. आखिर यह महामारी (Pandemic) कब नियंत्रित होगी, इसके बारे में कुछ भी कहना बेहद मुश्किल है, इसलिए इस महामारी के साथ लोगों को जीना सीखना होगा, हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोविड-19 के बढ़ते मामलों का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को गंभीरता से लेने के बजाय इसकी अनदेखी कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने और इसे प्रसार को रोकने के लिए निश्चित सामाजिक दूरी को बनाए रखना बेहद जरूरी है. चलिए जानते हैं कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखना क्यों जरूरी है और इसके क्या फायदे हैं?

अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (US’s Centers for Disease Control and Prevention) के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित हैं तो वह लक्षणों के शुरू होने से पहले भी संक्रामक हो सकता है. कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, लेकिन उनके संपर्क में आने से दूसरों को संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसका मतलब यह है कि संक्रमित होने के बाद भले ही व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखे या न दिखे, लेकिन अगर आप सामाजिक दूरी का अभ्यास नहीं करते हैं तो इस संक्रमण को फैला सकते हैं या उसके शिकार हो सकते हैं, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है.

सोशल डिस्टेंसिंग के फायदे-

हालांकि कोविड-19 संक्रमण के कारण गंभीर बीमारी का खतरा हर किसी के लिए अलग हो सकता है. यह वायरस किसी भी व्यक्ति को संक्रमति कर सकता है और उससे दूसरों तक संक्रमण फैल सकता है. ऐसे में अगर कोरोना के खिलाफ जंग जीतनी है तो हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.

Share Now

\