ये सब्जी है कोलन कैंसर की दुश्मन, 20% तक कम हो सकता है खतरा; रिसर्च में बड़ा खुलासा

हाल ही में BMC Gastroenterology में छपे एक बड़े अध्ययन में बताया गया है कि अगर रोजाना सिर्फ 40-60 ग्राम क्रूसीफेरस सब्जियां (जैसे ब्रोकली, फूलगोभी, पत्ता गोभी, केल, ब्रसेल्स स्प्राउट्स) खाई जाएं, तो कोलन कैंसर का खतरा 20-26% तक घट सकता है.

Representational Image | Pixabay

कोलन कैंसर (Colorectal Cancer) दुनिया के सबसे आम कैंसर में से एक है. यह बड़ी आंत (Large Intestine) या मलाशय (Rectum) में बनता है और शुरुआत छोटे-छोटे पॉलीप्स से होती है. अगर समय रहते इलाज या रोकथाम न हो, तो यह गंभीर रूप ले सकता है. पहले इसे बुजुर्गों की बीमारी माना जाता था, लेकिन अब यह 50 साल से कम उम्र के लोगों में भी तेजी से बढ़ रहा है.

क्या आप भी खुद से खा लेते हैं Paracetamol? हो जाएं सावधान; साइड इफेक्ट्स को लेकर रिसर्च में बड़ा खुलासा.

रिसर्च क्या कहती है?

हाल ही में BMC Gastroenterology में छपे एक बड़े अध्ययन में बताया गया है कि अगर रोजाना सिर्फ 40-60 ग्राम क्रूसीफेरस सब्जियां (जैसे ब्रोकली, फूलगोभी, पत्ता गोभी, केल, ब्रसेल्स स्प्राउट्स) खाई जाएं, तो कोलन कैंसर का खतरा 20-26% तक घट सकता है.

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों से अलग क्यों? सामान्य लगने वाले इन संकेतो को न करें नजरअंदाज.

इस शोध में लगभग 6.4 लाख लोगों के डेटा का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 97 हजार को कोलन कैंसर था. जिन लोगों ने सबसे ज्यादा क्रूसीफेरस सब्जियां खाईं, उनमें कैंसर का खतरा काफी कम देखा गया.

क्यों असरदार हैं ये सब्जियां?

डाइट में कैसे शामिल करें ब्रोकली और दूसरी सब्जियां?

आपको रोजाना सिर्फ आधा कप (40-60 ग्राम) क्रूसीफेरस सब्जियों की जरूरत है. इसे आप कई आसान तरीकों से डाइट में जोड़ सकते हैं:

जरूरी बात याद रखें

कोलन कैंसर से बचाव के लिए कोई एक जादुई उपाय नहीं है, लेकिन रोजमर्रा की डाइट में छोटी-छोटी सावधानियां बड़ा फर्क डाल सकती हैं. अगर आप रोज सिर्फ आधा कप ब्रोकली या इसी परिवार की कोई भी सब्जी खाते हैं, तो आप अपने कैंसर के खतरे को करीब 20% तक घटा सकते हैं.

Share Now

\