वजन घटाने में कारगर साबित हो सकती हैं ये 5 चाय

वजन घटाने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है पर इन 5 प्रकार की चाय की बदौलत आप आसानी से अपना वजन घटा सकते हैं

Photo Credits :-Instagram

आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में तनाव की वजह से लोगों का वजन बढ़ना एक आम बात हो गई है. शहरों में तो इसका प्रमाण काफी अधिक है. वक्त की कमी के चलते लोग  फास्ट फूड  खाने के लिए मजबूर हैं. यही आगे जाकर वजन बढ़ने की एक अहम वजह बनती है. फिर वजन घटाने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है पर इन 5 प्रकार की चाय  के सेवन से आप अपना वजन आसानी से घटा सकते हैं.

1. ब्लैक पेपर टी

Photo Credits : Twitter

काली मिर्च में पाइपेरिन होता है जो फैट कम करने में मदद करता है. काली मिर्च के साथ अगर चाय में अदरक भी हो तो आपका वजन और भी जल्दी घट सकता है.

2. अजवाइन टी

Photo Credits : Twitter

अजवाइन में राइबोफ्लेविन नाम का फाइबर मौजूद होता है. यह फाइबर फैट की मात्रा को नियंत्रण में रखता है. इसलिए यह चाय पी कर आप अपना वजन भी घटा सकते हैं.

3 लेमन टी

Photo Credits : Twitter

लेमन टी का बहुत लोग सेवन करते हैं.नींबू में सिर्टिक ऐसिड होता है जो पाचन क्रिया में मदद करता है जिसकी वजह से वजन भी नियंत्रण में रहता है.लेमन टी में चीनी की जगह शहद इस्तेमाल करना मोटापा कम करने में और भी फायदेमंद साबित हो सकता है.

4.जिंजर टी

Photo Credits : Twitter

अदरक में बिल्कुल भी कैलोरीज नहीं होती हैं और जिंजर टी का सेवन करने से मेटाबोलिज्म भी बढ़ता है जिसकी वजह से हमारा पाचन भी सही रहता है. इसलिए अदरक की चाय का सेवन कर आप आसानी से अपना वजन घटा सकते हैं.

5.सिनेमन टी

Photo Credits : Twitter

सिनेमन यानि दालचीनी का सेवन करने से हमारे शारीर में कम फैट स्टोर होता है. साथ ही इसमें बहुत कम कैलोरीज होती हैं जो वजन घटाने में मदद करती हैं.

Share Now

\