Shocking! गंजेपन और कोविड-19 के बीच है गहरा नाता, गंजे पुरुषों को इस संक्रमण का खतरा औरों से ज्यादा, रिसर्च में खुलासा
अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ने अपने एक हालिया अध्ययन में कहा है कि गंजेपन और कोविड-19 के बीच यह गहरा नाता है. उनका दावा है कि गंजे पुरुषों में कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण का खतरा अन्य लोगों की तुलना में अधिक है. शोधकर्ताओं के अनुसार, पुरुषों की बॉडी में मौजूद एंड्रोजन हार्मोन गंजेपन का कारण होता है, यही हार्मोन कोरोना वायरस के संक्रमण की क्षमता को बढ़ा सकता है.
Coronavirus And Baldness: लगभग पूरी दुनिया को अपनी जद में ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) पर काबू पाने का अभी तक कोई कारगर तरीका नहीं मिल पाया है. हालांकि दुनिया भर के वैज्ञानिक, शोधकर्ता कोविड-19 (COVID-19) की संरचना, इसके नए लक्षण (Symptoms) और वैक्सीन (Vaccine) का पता लगाने के लिए लगातार शोध कर रहे हैं. अब तक कोरोना वायरस पर कई शोध, अध्ययन और सर्वे हो चुके हैं. हालांकि इस बात से हर कोई वाकिफ है कि कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immune System) वालों, किसी बीमारी से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों में ज्यादा होता है. इसके साथ ही एक अध्ययन में यह भी बताया जा चुका है कि इस संक्रमण का खतरा महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा है. अब इस वायरस को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ने अपने एक हालिया अध्ययन में कहा है कि गंजेपन (Baldness) और कोविड-19 (COVID-19) के बीच गहरा नाता है. उनका दावा है कि गंजे पुरुषों में कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण का खतरा अन्य लोगों की तुलना में अधिक है. शोधकर्ता कार्लोस वैम्बियर का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण और इसकी स्थिति गंभीर होने का गंजेपन से संबंध है. रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस और गंजेपन के बीच के संबंध को जानने के लिए दो अध्ययन किए गए, जिनके नतीजे एक जैसी ही सामने आए हैं.
पहला अध्ययन स्पेन के अस्पताल में 41 कोरोना मरीजों पर किया गया, जिनमें 71 फीसदी मरीज गंजे थे. दूसरा अध्ययन 122 पुरुषों पर किया गया, जिसकी रिपोर्ट अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित हुई. दूसरे अध्ययन में शामिल मरीजों में 79 फीसदी कोरोना मरीज गंजे थे. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के साथ जीने को लेकर पांच सलाह
शोधकर्ताओं के अनुसार, पुरुषों की बॉडी में मौजूद एंड्रोजन हार्मोन गंजेपन का कारण होता है, यही हार्मोन कोरोना वायरस के संक्रमण की क्षमता को बढ़ा सकता है. अध्ययन के अनुसार, यह हार्मोन मरीज पर दवा के असर को भी कम करता है, जिसके चलते इससे संक्रमित मरीज को ठीक होने में औसत से ज्यादा समय लगता है. एंड्रोजन हार्मोन कोविड-19 के लिए कोशिका को संक्रमित करने का द्वार भी हो सकता है. हालांकि कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि गंजेपन और कोरोना के बीच के संबंध को समझने के लिए अभी और अध्ययन की आवश्यकता है.