शराब के साथ गलती से भी इन दवाइयों का न करें सेवन, ऐसा करना सेहत के लिए हो सकता है बेहद खतरनाक

अगर आप किसी बीमारी के लिए दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि शराब न पीएं, क्योंकि कुछ ऐसी दवाइयां हैं जिनका सेवन शराब के साथ करने पर सेहत पर घातक दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं. ऐसा करने से कंफ्यूजन, चक्कर आना और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Wikimedia Commons)

क्या आपने कभी एंटीबायोटिक दवाओं (Antibiotics) के साथ शराब (Alcohol) का सेवन किया है? आमतौर पर दवाइयों के साथ शराब न पीने की सलाह दी जाती है. अगर आप किसी बीमारी (Disease) के लिए दवाइयों (Medicines) का सेवन कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि शराब न पीएं, क्योंकि कुछ ऐसी दवाइयां हैं जिनका सेवन शराब के साथ करने से सेहत पर घातक दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं. ऐसा करने से कंफ्यूजन, चक्कर आना और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. भले ही शराब के साथ दवाइयां (Alcohol And Medicines) लेने के साइडइफेक्ट आपको एक बार में न पता चलें, लेकिन मुमकिन है कि इससे आपकी सेहत को घातक दुष्परिणाम झेलने पड़ें.

अगर आप अपनी सेहत से प्यार करते हैं तो बेहतर होगा कि दवाइयों का सेवन करने के दौरान शराब पीने से बचें. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ सामान्य दवाइयां, जिनका सेवन शराब के साथ करना सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

1- एलर्जी और फ्लू की दवाएं

किसी भी एलर्जी या फ्लू की दवाओं के साथ शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. जब आप एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) युक्त किसी भी दवा के साथ अल्कोहल मिलाते हैं तो इससे आपके लीवर पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ सकता है. यह भी पढ़ें: सिरदर्द हो जाएगा पल भर में गायब, दवाइयों का नहीं इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल

2- एंटीबायोटिक्स

जब आप फ्लैगिल (Flagyl) और निजोरल (Nizoral) जैसे एंटीबायोटिक्स का सेवन कर रहे होते हैं तो ऐसे में आपको शराब पीने से बचना चाहिए. दरअसल शराब के साथ इन एंटीबायोटिक्स को मिलाने पर दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर में अचानक से बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसके साथ ही आपको चक्कर आने और पेट खराब होने जैसी समस्या हो सकती है.

3- डिप्रेशन और एंग्जायटी की दवाएं

अगर आप डिप्रेशन और एंग्जायटी की दवाएं ले रहे हैं और इसके साथ शराब पीते हैं तो इससे आपको चक्कर आना, उनींदापन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा मोनोइमाइन (Monoamine) नामक एंटीडिप्रेसेंट के साथ शराब पीने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और दिल की सेहत पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है.

4- नींद की दवाइयां

नींद की दवाओं के साथ शराब पीने पर आपको नींद, सुस्ती और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यहां तक कि आपको सांस लेने में भी तकलीफ महसूस हो सकती है. इतना ही नहीं ऐसा करने से आपको किसी भी चीज को याद रखने में परेशानी हो सकती है.

5- डायबिटीज की दवाइयां

डायबिटीज की दवाओं के साथ शराब पीना सेहत के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है. ऐसा करने से ब्लड शुगर का स्तर खतरनाक रुप से निम्न स्तर पर आ सकता है. इससे आपको मितली और सिरदर्द की समस्या हो सकती है.

6- ब्लड प्रेशर की दवाएं

ब्लड प्रेशर की दवाइयों के साथ शराब पीने से आपको दिल संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. Arrhythmia जैसी ब्लड प्रेशर की दवाओं के साथ शराब पीने से आपको चक्कर आना, उनींदापन की समस्या हो सकती है, इसके अलावा आप बेहोश भी हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: दवाइयों के पत्ते पर लाल रंग की पट्टी क्यों बनी होती है, उन पर NRx, XRx और Rx क्यों लिखा होता है? जानें वजह

7- कोलेस्ट्रॉल की दवाएं

शराब के साथ कोलेस्ट्रॉल की दवा का सेवन करने से आपका लीवर प्रभावित हो सकता है. कोलेस्ट्रॉल की दवाइयों के साथ शराब लेने पर आपको खुजली और पेट में रक्तस्राव जैसी समस्या हो सकती है, इसलिए ऐसा करने से बचें.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Share Now

\