शादीशुदा लोग इस जानलेवा बीमारी से रहते हैं दूर
शोध में यह खुलासा हुआ कि कुंवारों के बदले शादीशुदा लोगों में हृदय रोग का खतरा कम रहता है. यानी शादीशुदा लोगों का दिल कुंवारों से ज्यादा सेहतमंद रहता है
परंपराओं और संस्कृति वाले हमारे देश में शादी को बेहद अहम माना जाता है. शादी दो दिलों का मिलन और दो परिवारों का संगम होता है. हर व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव वह होता है. शादी करने वाला इंसान नए जीवन की शुरुवात करता है और नए सपनों के लिए गृहस्थ जीवन में प्रवेश करता है. इससे व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति तो आती ही है मगर साथ ही शादीशुदा लोगों को दिल की बीमारी और स्ट्रोक नहीं होता. हाल ही में आए एक शोध से इस बात का खुलासा हुआ है.
‘हार्ट’ नाम की पत्रिका ने ये अध्ययन प्रकाशित किया है. इस शोध के मुताबिक जीवनसाथी को हमेशा के लिए खो देने वाले, तलाकशुदा या कभी शादी नहीं की ऐसे लोगों में हार्ट की बिमारियों का खतरा ज्यादा रहता हैं. इस रिसर्च को ब्रिटेन की कीले यूनिवर्सिटी ने किया है. इसमें उत्तरी अमेरिका, यूरोप, स्कैंडिनेविया और पश्चिम एशिया के 42 से 77 साल की उम्र के करीब 20 लाख लोगों को शामिल किया गया.
शोध में यह खुलासा हुआ कि कुंवारों के बदले शादीशुदा लोगों में हृदय रोग का खतरा कम रहता है. यानी शादीशुदा लोगों का दिल कुंवारों से ज्यादा सेहतमंद रहता है. शादी करने का यह अलग फायदा है.