भारत में हर 6वां व्यक्ति है डिप्रेशन का शिकार, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में सबसे ज्यादा भारतीय अवसादग्रस्त यानी डिप्रेशन के शिकार हैं. इस रिपोर्ट केे मुताबिक, भारत में हर छठा व्यक्ति गंभीर मानसिक विकार से ग्रस्त है.

डिप्रेशन/अवसाद (Photo Credits : PTI)

आज के इस दौर में हर व्यक्ति रुपया कमाने की दौड़ में लगा हुआ है, फिर चाहे उसे दिन रात बिना आराम किए काम ही क्यों न करना पड़े. लोग अपनी नींद और सेहत को दाव पर लगाकर घंटों तक लगातार काम करते हैं, जिसका मानसिक सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जी हां, भारत में डिप्रेशन, एंजायटी और बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी कई मानसिक बीमारियां तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में सबसे ज्यादा भारतीय अवसादग्रस्त यानी डिप्रेशन के शिकार हैं. इस रिपोर्ट केे मुताबिक, भारत में हर छठा व्यक्ति गंभीर मानसिक विकार से ग्रस्त है.

हालांकि मानसिक रोगों के कई कारण हो सकते हैं. जैसे- बच्चों पर अच्छे नंबर लाने का दबाव, युवाओं पर अच्छी नौकरी और परिवार को संभालने की चुनौती और महिलाओं पर घर व ऑफिस की जिम्मेदारियों का बोझ.

भारत में बढ़ रही है मानसिक रोगियों की संख्या 

साल 2014 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 100,000 लोगों पर सिर्फ एक मनोवैज्ञानिक, मनोविश्लेषक या चिकित्सक उपलब्ध है. हमारे देश में सिर्फ 3500 मनोवैज्ञानिक, 4000 मनोचिकित्सक और 3500 मानसिक स्वास्थ्य सामाजिक कार्यकर्ता हैं. भारत में करीब 80 प्रतिशत लोग मानसिक विकार से जूझ रहे हैं, लेकिन वे इससे निपटने के लिए किसी भी तरह का ट्रीटमेंट नहीं लेते. देश में करीब 10.9 लोग प्रति एक लाख पर डिप्रेशन के चलते ही आत्महत्या करते हैं. डिप्रेशन के कारण सुसाइड करने वालों में 40 साल से कम की उम्र के लोग होते हैं. यह भी पढ़ें: इन पांच चीजों को खाने हो से कमसकता है डिप्रेशन

क्या है डिप्रेशन यानी अवसाद? 

जब हम किसी चीज को लेकर बहुत ज्यादा निराश हो जाते हैं या किसी एक चीज को लेकर बार-बार हम पर दबाव बनाया जाता है तो ऐसे में व्यक्ति अंदर से पूरी तरह टूट जाता है और खुद को दुनिया से अलग कर लेता है. यह ऐसी अवस्था होती है जब व्यक्ति चाहकर भी किसी से खुलकर बात नहीं कर पाता. अगर डिप्रेशन के लक्षणों को समय रहते पहचानकर इसका इलाज कराया जाए तो मरीज फिर से सामान्य हो सकता है, अन्यथा स्थिति और गंभीर हो सकती है. कई बार तो अवसादग्रस्त व्यक्ति सुसाइड कर लेता है या फिर मानसिक रोगी हो जाता है.

डिप्रेशन के सामान्य लक्षण

ऐसे करें डिप्रेशन से अपना बचाव 

 

Share Now

\