COVID-19 से ठीक होने के बाद इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए करें ये काम, जानें क्या कहती है स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 55.62 लाख के पार पहुँच गयी है. इसमें से 9,75,861 एक्टिव मामले है, जिनका विभिन्न अस्पतालों की देखरेख में इलाज चल रहा है. जबकि घातक वायरस के चंगुल से 44,97,868 लोग बाहर निकल आये है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

Health ministry Guidelines for Recovered COVID-19 Patients: देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 55.62 लाख के पार पहुँच गयी है. इसमें से 9,75,861 एक्टिव मामले है, जिनका विभिन्न अस्पतालों की देखरेख में इलाज चल रहा है. जबकि घातक वायरस के चंगुल से 44,97,868 लोग बाहर निकल आये है. इसके आलावा कोविड-19 से अब तक 88,935 लोगों की मौत हुई है. COVID-19 New Symptoms: क्या आप जानते हैं कोरोनावायरस के इन चार नये असामान्य लक्षणों के बारे में!

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत का राष्ट्रीय रिकवरी दर 80% के पार पहुंच गया है. कुल रिकवरी के ​वैश्विक आंकड़े में भारत शीर्ष पर है. वैश्विक रिकवरी दर में भारत का योगदान 19% से अधिक है. इसके उलट मृत्यु दर प्रतिदिन गिर रही है और वर्तमान में 1.60 फीसदी है. जो की एनी देशों की तुलना में काफी बेहतर है. इसका मुख्य कारण केंद्र सरकार राज्य व केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के साथ निकट समन्वय और सहयोग से कोविड-19 को लेकर उचित प्रतिक्रिया और उपचार प्रबंधन का नेतृत्व कर रही है. कोविड-19 से बचाव, उसकी रोकथाम और उपचार प्रबंधन के लिए कई रणनीतिक और सुविचारित उपाय किए गए हैं.

यह पाया गया है कि गंभीर कोविड​-19 बीमारी के बाद भी ठीक हो चुके मरीजों में थकान, शरीर में दर्द, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई सहित विभिन्न प्रकार के संकेत और लक्षण दिख सकते हैं. कोविड बीमारी के अधिक गंभीर रूप से पीड़ित और पहले से ही बीमार लोगों के ठीक होने में अधिक समय लग सकता है. जिसके मद्देनजर कोविड-19 के बाद ठीक होने वाले सभी रोगियों की आगे की जांच और उनकी सेहत की देखभाल के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ समय पहले एक गाइडलाइन जारी की. इसमें पोस्ट कोविड उपचार प्रबंधन प्रोटोकॉल उन रोगियों के लिए बताये गए है जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं और उन्हें घर पर देखभाल की जरूरत है.

व्यक्तिगत स्तर पर-

समुदाय के स्तर पर-

स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में-

उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 75,083 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1,053 संक्रमितों ने दम तोड़ा है.

Share Now

\