एक ग्लास वाइन है सेहत के लिए फायदेमंद, ब्रेस्ट कैंसर समेत कई बीमारियों के खतरे को करता है कम

वाइन से महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा काफी हद तक कम होता है और यह महिलाओं में गर्भधारण की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा वाइन कई बीमारियों से रक्षा भी करता है, बशर्ते इसका सेवन थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही किया जाए.

वाइन (Photo Credits: Facebook)

अधिकांश लोग यही जानते हैं कि शराब का सेवन करना सेहत के लिए घातक है, इसलिए वो इसे हाथ लगाने से भी कतराते हैं. जबकि हकीकत तो यह है कि संतुलित मात्रा में शराब का सेवन करना सेहत को फायदा पहुंचाता है. खासकर बात करें वाइन की तो एक ग्लास वाइन का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. वाइन से महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा काफी हद तक कम होता है और यह महिलाओं में गर्भधारण की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है.  इसके अलावा वाइन कई बीमारियों से रक्षा भी करता है, बशर्ते इसका सेवन थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही किया जाए.

हाल ही में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्ययन में इस बात का खुलासा किया गया है कि जो महिलाएं हर रोज एक ग्लास वाइन पीती हैं, उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा वाइन न पीने वाली महिलाओं की तुलना में 20 फीसदी तक कम होता है.

वहीं पोलैंड और कैलिफोर्निया में हुए एक रिसर्च में यह दावा किया गया है कि वाइन महिलाओं की गर्भधारण क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है. वाइन के सेवन से महिलाओं की पीरियड्स से जुड़ी परेशानी और बांझपन की समस्या दूर होती है. यह भी पढ़ें: बासी रोटी को बेकार समझकर न फेंके, इसमें छुपा है कई स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान

वाइन के हेल्थ बेनिफिट्स 

 

Share Now

\