हेयर कलर करना आपकी सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स
ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो काले बाल होते हुए भी शौकिया तौर पर अपने बालों को कलर करते हैं. फैशनेबल और आकर्षक नजर आने के लिए लोग अच्छे खासे पैसे खर्च करके अपने बालों को नया रंग देते हैं, लेकिन वो इस बात को भूल जाते हैं कि इसका उनकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.
Side Effects Of Hair Color: आधुनिकता के इस दौर में अधिकांश लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद होने लगे हैं, जिसके चलते सफेद बालों को छुपाने के लिए लोग हेयर कलर (Hair Color) या हेयर डाई (Hair Dye) का सहारा लेने लगे हैं. वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो काले बाल होते हुए भी शौकिया तौर पर अपने बालों को कलर करते हैं. फैशनेबल और आकर्षक नजर आने के लिए लोग अच्छे खासे पैसे खर्च करके अपने बालों को नया रंग देते हैं, लेकिन वो इस बात को भूल जाते हैं कि इसका उनकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव (Bad Effect On Health) भी पड़ सकता है. जी हां, अगर आप शौकिया तौर पर अपने बालों को कलर करते हैं या फिर सफेद बालों को छुपाने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं तो इसका आपकी बॉडी और सेहत क दुष्प्रभाव पड़ सकता है. चलिए जानते हैं हेयर कलर के साइड इफेक्ट्स (Hair Color Side Effects).
1- एलर्जी की समस्या
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है कि हेयर कलर और हेयर डाई के इस्तेमाल से आपको एलर्जी हो सकती है. पैच टेस्ट किए बिना इसका इस्तेमाल करने पर आपके शरीर पर दाने या खुजली की समस्या हो सकती है.
2- आंखों पर प्रभाव
हेयर कलर लगाने से आपकी आंखों की सेहत भी प्रभावित हो सकती है. हेयर कलर या हेयर डाई लगाने से आंखों की रोशनी कम हो सकती है. खासकर युवाओं को ऐसा करने से बचना चाहिए. यह भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में क्यों बढ़ जाती है बालों के झड़ने की समस्या, जानें कारण और इससे निजात पाने के कारगर उपाय
3- बालों की समस्या
ज्यादातर हेयर कलर्स में अमोनिया होता है, जो बालों के लिए बेहद नुकसानदायक होता है. अमोनिया युक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करने से आपके बाल कमजोर हो सकते हैं और हेयर फॉल की समस्या हो सकती है. इसके अलावा इसमें मौजूद कैमिकल्स बालों की ग्रोथ में रुकावट पैदा करते हैं और गंजेपन की नौबत भी आ सकती है.
4- सांस संबंधी परेशानी
हेयर कलर का इस्तेमाल आपको सांस संबंधी समस्या का शिकार भी बना सकता है. खासकर अस्थमा पीड़ितों को हेयर कलर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. दरअसल, इसमें मौजूद, परसल्फेट नामक केमिकल अस्थमा को भड़काने का काम करता है. इसके अलावा इसमें मौजूद अन्य केमिकल्स सांस संबंधी परेशानियां बढ़ा सकते हैं.
5- कैंसर का जोखिम
बालों में कलर लगाने से कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है. अमेरिका और यूरोप में हेयर कलर का इस्तेमाल करने वाले लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए हैं. दरअसल, हेयर डाई में कई प्रकार के केमिकल्स पाए जाते हैं, जिनके संपर्क में आने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. यह भी पढ़ें: झड़ते बालों की समस्या से निजात दिलाएंगे ये 5 हेल्दी जूस, रोजाना करें इनका सेवन
बहरहाल, अगर आप हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये साइड इफेक्ट्स झेलने पड़ सकते हैं. इतना ही नहीं इससे आपके नर्वस सिस्टम पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिससे आप भूलने की समस्या और नर्वस डिसऑर्डर के शिकार हो सकते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.