सेक्स के बाद पुरषों को लगता है यह, शोध में हुआ खुलासा

आम धारणा है कि पुरुष चरम सुख का अहसास करने के लिए स्त्री के साथ सहवास (सेक्स) करता है. लेकिन इस धारणा के विपरीत हालिया एक शोध में कहा गया है कि सेक्स करने के बाद कुछ पुरुषों को बुरा अहसास होता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: stokpic/pixabay)

सिडनी : आम धारणा है कि पुरुष चरम सुख का अहसास करने के लिए स्त्री के साथ सहवास (सेक्स) करता है. लेकिन इस धारणा के विपरीत हालिया एक शोध में कहा गया है कि सेक्स करने के बाद कुछ पुरुषों को बुरा अहसास होता है. 'जर्नल ऑफ सेक्स और मैरिटल थेरेपी' में प्रकाशि एक शोध के अनुसार, महिलाओं की तरह पुरुष भी पोस्टकॉइटल डिस्फोरिया (पीसीडी) से पीड़ित हो सकते हैं.

पीसीडी एक ऐसा विकार है जिसमें संभोग के बाद उदासी, चिंता, चिड़चिड़ापन और क्रोध की भावना पैदा होती है.

आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालोजी के शोधकर्ताओं ने बताया कि इस तरह की शिकायत महिलाओं में होने की पहचान पहले ही चुकी है, मगर पुरुषों में ऐसा होता है, इसके बारे में पहले पता नहीं चला था.

शोधकर्ता जोएल मैकज्कोविएक ने कहा, "यह शोध एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के द्वारा करवाया गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके , रूस, न्यूजीलैंड, जर्मनी और अन्य देशों के 1,208 पुरुषों को शामिल किया गया था."

शोध के नतीजों के अनुसार, 40 फीसदी लोगों ने अपने जीवन काल में पीसीडी का अहसास होने की बात कबूली. जबकि 20 फीसदी ने चार सप्ताह में ऐसा अहसास किया.

Share Now

\